अपडेटेड 26 March 2025 at 21:04 IST

IPL 2025: केएल राहुल ने फैंस को दी दोहरी खुशखबरी, पहले घर में आई नन्ही परी; अब दिल्ली के मैच से पहले आया ये बड़ा अपडेट

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब दिल्ली के फैंस के लिए केएल राहुल की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
KL Rahul
KL Rahul | Image: Instagram

IPL 2025, KL Rahul: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला गया जिसमें दिल्ली ने वो कारनामा कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दिल्ली ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में 1 विकेट से हराया।

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उनके घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ था यानी वाइफ अथिया ने बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के वक्त राहुल अपनी वाइफ अथिया शेट्टी के साथ थे। पर अब दिल्ली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।

केएल राहुल कब करेंगे वापसी?

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। ये मुकाबला रविवार को है यानी इस दिन दो मैच होंगे। डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी और दूसरे मैच में राजस्थान और चेन्नई की टीम। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मुकाबले से पहले ऐसी केएल राहुल टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ में बिके थे केएल राहुल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल पर 14 करोड़ की बड़ी बोली लगाई थी। राहुल ने अभी तक दिल्ली के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में दिल्ली टीम ये उम्मीद करेगी कि जब ये 14 करोड़ी बल्लेबाज मैदान पर आए तो बल्ले से जमकर रनों की बारिश करे।

Advertisement
Image

दिल्ली के सामने हैदराबाद की बड़ी चुनौती

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा चैलेंज मिलेगा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 287 रन ठोक डाले थे। इस दौरान ईशान किशन ने शतक जड़ा था तो ट्रेविस हेड ने अर्द्धशतक मारा था। अब देखना ये होगा कि 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों से कैसे निपटती है। 

ये भी पढ़ें- KKR vs RR: राजस्थान को बड़ी राहत, जिस खिलाड़ी ने RR के गेंदबाजों को कूटकर बनाई थी यादगार सेंचुरी, वो हुआ बाहर

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 21:04 IST