अपडेटेड 29 March 2025 at 19:40 IST
MS Dhoni जल्दी आ गए... सहवाग ने लाइव शो में उड़ाया मजाक, VIDEO देख CSK फैंस को लगी मिर्ची; मचा बवाल!
CSK बनाम RCB मैच के बाद जब क्रिकबज के शो पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से एमएस धोनी की बैटिंग ऑर्डर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।
Virender Sehwag On MS Dhoni Batting Order: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच में CSK के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। माही जब मैदान पर बैटिंग करने उतरे तब तक चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ से मैच बहुत दूर जा चुका था। उन्होंने अंतिम ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा। दिलचस्प बात ये है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में CSK का स्कोरकार्ड देखेंगे तो पता चलेगा कि सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन धोनी ने ही बनाए थे।
अब सवाल ये उठता है कि जब एमएस धोनी अभी भी बड़े-बड़े छक्के लगाने का दम रखते हैं तो वो इतने नीचे बैटिंग क्यों कर रहे हैं। CSK बनाम RCB मैच के बाद जब क्रिकबज के शो पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।
सहवाग ने उड़ाया धोनी का मजाक
जब वीरेंद्र सहवाग से ये पूछा गया कि एमएस धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने उतरे, ऐसा क्यों? वीरू ने मजे लेते हुए कहा- ''जल्दी आ गए ना, जब वो आए उस समय 16 ओवर हुए थे, वो तो ज्यादातर 19वें ओवर में बैटिंग करने आते हैं। या तो धोनी जल्दी आ गए, या फिर इनके बल्लेबाजों ने विकेट जल्दी गिरा दिए।''
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि शायद एमएस धोनी या CSK की टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला किया है कि वो इतने ओवर में ही बल्लेबाजी करेंगे। आप जल्दी आउट हों, लेट से आउट हों ये आपके हाथ में है। उन्होंने आना 18 वें या 19वें ओवर में ही है। आज दो ओवर पहले आ गए, बस इतना ही अंतर है।
सहवाग ने कहा कि मैं इससे हैरान बिल्कुल नहीं हूं। हमारे कहने से कुछ नहीं होता है। हम तो पिछले 3-4 सालों से ये कह रहे हैं कि धोनी को ऊपर आना चाहिए। वो जब इंडियन टीम के लिए खेलते थे तब भी नंबर-4 पर नहीं आए, कप्तान थे फिर भी नहीं उतरे। अब तो वो रिटायरमेंट के स्टेज पर पहुंच गए तो हमारी बात कहां से सुनेंगे।
इसी शो में वीरेंद्र सहवाग के साथ मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी एमएस धोनी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये मेरे समझ से बिल्कुल पड़े है। जब वो 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रह सकते हैं तो क्यों नहीं आप ऊपर आकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: धोनी को लगाया गले फिर CSK के इस खिलाड़ी से भिड़ गए विराट कोहली, बीच मैदान उंगली दिखाकर क्या कहा? VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 19:40 IST