अपडेटेड 21 April 2024 at 20:36 IST
गेंद कमर के ऊपर फिर भी विराट कोहली आउट, अंपायर के इस फैसले पर बवाल! क्या कहते हैं नियम
क्या विराट कोहली आउट नही थे या अंपायर की गलत फैसले से कोहली आउट हुए? आइए जानते हैं क्या कहता है आईपीएल 2024 का नो बॉल नियम।
Virat Kohli Wicket Controversy: आईपीएल 2024 में एक बार फिर विराट कोहली के नाम का विवाद खड़ा हो गया है। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली जिस तरह से आउट हुे उसके बाद से उन्होंने मैदान में मौजूद अंपायर के साथ लड़ाई कर ली। डगआउट में जाते वक्त कोहली ने पहले बैट को पटका उसके बाद गलव्स को भी डस्टबीन पर दे मारा।
आखिर विराट कोहली अपने आउट होने पर इतना गुस्सा क्यों हुए? क्या विराट कोहली आउट नही थे या अंपायर की गलत फैसले से कोहली आउट हुए? आइए जानते हैं क्या कहता है आईपीएल 2024 का नो बॉल नियम।
किस बॉल को बोला जाता है नो बॉल ?
क्रिकेट के मैदान पर नो बॉल को लेकर अलग-अलग नियम हैं। उनमें से मुख्य रूप से दो तरह के नो बॉल को अक्सर देखा जाता है। पहला ये कि अगर गेंदबाज क्रीज के लाइन से पैर को बाहर करके गेंद फेंकता है तो उसे नो बॉल करार दिया दाता है और दूसरा ये की कोई गेंदबाज खतरनाक तरीके से अगर फुल टॉस गेंद फेंकता है जो की बल्लेबाज के कमर के ऊपर से जा रही हो। ऐसी स्थिति में भी अंपायर नो बॉल करार देता है।
क्या कहता है नो बॉल नियम?
विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ। हर्षित राणा ने जब गेंद फेंकी तो वह देखने में ऐसा लग रहा था कि वह उनके कमर से ऊपर जा रही है, लेकिन इसके बावजूद नो बॉल नहीं दिया गया। दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विराट कोहली अपने स्ट्राइक एंड के क्रीज से बाहर निकलकर बैटिंग कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर जब उनके गेंद से बैट का संपर्क हुआ तो वह अपने पैरों के पंजे पर थे।
ऐसे में हुआ ये कि विराट के क्रीज से बाहर निकलने के कारण अंपायर ने हर्षित राणा के फेवर में फैसला दिया, क्योंकि अगर वह अपने क्रीज में रहते तो गेंद का कोण उनके कमर के नीचे का बनता और वह नो बॉल नहीं होती। यही कारण है कि अंपायर ने गेंदबाज के हक में अपना फैसला दिया।
आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के हाइट और कमर की नाप ली जाती है
विराट कोहली क्रीज के बाहर खड़े थे और स्लोअर गेंद होने की वजह से वह नीचे की तरफ जा रही थी, जिससे अंपायर के लिए फैसला लेना आसान हो गया। आईपीएल 2024 में अब खिलाड़ियों की हाइट और कमर तक की नाप ली गई है, जिससे अंपायर स्मार्ट रिव्यू सिस्टम से कम समय में खिलाड़ियों के आउट होने के फैसले को ले सकते हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 20:33 IST