अपडेटेड 30 October 2024 at 13:25 IST
विराट कोहली के इस फैसले से बदलेगी RCB की किस्मत! IPL 2025 में करेंगे कप्तानी? इस शर्त पर हुए राजी
Virat Kohli Latest News: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले RCB फैंस के लिए खुशी की खबर आई है। अगले सीजन विराट कोहली कप्तानी कर सकते हैं।
Virat Kohli Wants RCB Captaincy IPL 2025: 24 घंटे के अंदर ये साफ हो जाएगा कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू रिटेन करने वाली है, लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट ये है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बार फिर RCB की कप्तानी कर सकते हैं।
विराट कोहली ने 2013 से लेकर 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी की। हालांकि, वो फ्रेंचाइजी की किस्मत नहीं बदल सके और प्लेऑफ का सफर तय करने के बावजूद RCB कोहली की कप्तानी में कभी चैंपियन नहीं बन सकी। 2021 में जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस को कप्तान बनाने का फैसला किया।
विराट कोहली फिर करेंगे RCB की कप्तानी?
आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली अगले सीजन में RCB की कप्तानी करने के लिए तैयार हो गए हैं। बता दें कि फाफ डू प्लेसिस अब 43 साल के हो गए हैं और इस लिहाज से देखें तो फ्रेंचाइजी उन्हें अगले तीन सालों तक कप्तान बनाना नहीं चाहती। यही वजह है कि विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में कप्तानी करने के लिए हामी भर दी है लेकिन इसका फैसला ऑक्शन के बाद ही हो सकता है।
नए कप्तान की तलाश में RCB
बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RCB उन खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेगी जो लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर सकें। रिपोर्ट की मानें तो फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत और केएल राहुल के पीछे भाग सकती है, लेकिन इसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों का ऑक्शन में होना जरूरी है। अगर ऑक्शन में आरसीबी को ऐसा खिलाड़ी हाथ नहीं लगता है जो फाफ डू प्लेसिस की जगह कप्तानी का जिम्मा संभाले तो विराट कोहली दोबारा ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
ईएसपीएन के शो में एक्सपर्ट ने बातचीत के दौरान बताया कि विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी के सामने अपनी दिल की बात रखी है। उन्होंने आईपीएल 2025 में RCB की कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की है। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने कहा है कि अगर टीम को कोई नया कप्तान नहीं मिलता है तो वो एक सीजन में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
इसे भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेगा ये खिलाड़ी! गंभीर की सिफारिश से टीम में हुई एंट्री
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 12:41 IST