अपडेटेड 30 October 2024 at 11:30 IST

मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेगा ये खिलाड़ी! गंभीर की सिफारिश से टीम में हुई एंट्री

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है।

Follow : Google News Icon  
harshit rana set to debut  ind vs nz mumbai test
मुंबई टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं हर्षित राणा | Image: BCCI

IND vs NZ, Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है। रोहित शर्मा की टीम भले ही सीरीज गंवा चुकी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए  यहां से हर मैच अहम है। तीसरे टेस्ट से पहले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया और अब वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए भी तैयार हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार दो मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी भी पलटवार के लिए कमर कस चुकी है।

मुंबई टेस्ट में हर्षित राणा करेंगे डेब्यू

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद से ही हर्षित राणा चयनकर्ताओं की पसंद रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में रहकर हर्षित को करीब से देखा है और उन्हें आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है। ऐसे में इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई है कि हर्षित को जसप्रीत बुमराह की जगह खिलाया जा सकता है।

तीसरे टेस्ट में बुमराह को मिलेगा आराम?

Advertisement

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम कंगारुओं के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस शृंखला में जसप्रीत बुमराह मुख्य गेंदबाज होंगे और इसको देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें मुंबई टेस्ट में आराम देने के बारे में सोच सकती है। रिपोर्ट की मानें तो युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा उनकी जगह खेल सकते हैं।

हर्षित राणा का करियर

Advertisement

डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले हर्षित राणा ने बहुत कम मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 24.00 की औसत से 43 विकेट चटकाए हैं। अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और 7 विकेट चटकाए थे। हर्षित राणा ने बल्ले से भी अच्छा काम करते हुए अर्धशतक जड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: 'चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया आई तो...' पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दिया बड़ा बयान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 11:08 IST