अपडेटेड 3 April 2025 at 16:05 IST

'तू मारा जाएगा...' RCB vs GT मैच के बाद गरमाया माहौल, विराट कोहली के फैंस ने एक्टर अरशद वारसी को क्यों दी धमकी?

RCB vs GT: विराट कोहली को लेकर फैंस का जुनून अलग लेवल पर है। हालांकि, कई बार फैंस इस जुनून को पार कर पागलपन पर उतर जाते हैं।

Follow :  
×

Share


अरशद वारसी पर क्यों फूटे कोहली के फैंस? | Image: IPLT20.COM/Instagram

Virat Kohli Fans Target Arshad Warsi: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर फैंस का जुनून अलग लेवल पर है। हालांकि, कई बार फैंस इस जुनून को पार कर पागलपन पर उतर जाते हैं। बुधवार, 2 अप्रैल को आईपीएल 2025 के 14वें मैच में यही देखने को मिला। विराट कोहली के फैंस ने सच में हद पार कर दी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में किंग कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

अब हैरान करने वाली बात ये है कि विराट कोहली को गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने आउट किया। मैच हो रहा था बेंगलुरू में, फिर मुंबई में बैठे बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने ऐसा क्या कर दिया कि RCB फैंस उनपर टूट पड़े। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

अरशद वारसी पर क्यों फूटे कोहली के फैंस?

दरअसल, बात ये है कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का विकेट गुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज अरशद खान ने लिया। लेग साइड की दिशा में हवाई शॉट खेलने के चक्कर में कोहली गेंद को मिस टाइम कर बैठे और प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका आसान कैच पकड़ा। RCB ये मैच हार गई और फिर कुछ फैंस एक्टर अरशद वारसी को ट्रोल करने में जुट गए।

मैच के बाद विराट कोहली के फैंस अरशद खान को इंस्टाग्राम पर ढूंढने लगे। गलती से कुछ फैंस ने स्टार अभिनेता अरशद वारसी की प्रोफाइल को खोल दिया और फिर धड़ाधड़ कमेंट करना शुरू किया। कुछ फैंस ने लिखा कि अरशद भाई, विराट कोहली ने आपका क्या बिगाड़ा था, वहीं कुछ ने लिखा कि आपने विराट कोहली को क्यों आउट किया। एक यूजर ने तो धमकी देते हुए यहां तक कह दिया कि देख लूंगा तुम्हें। एक ने लिखा- ए तू मारा जाएगा।

 

IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में RCB और विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में स्टार बल्लेबाज ने 59 रनों की कीमती पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी ने जीत तो हासिल की, लेकिन विराट कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं गरजा। वो 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

इसे भी पढ़ें: RCB के खिलाफ मैच में अंपायर से क्यों भिड़ गए शुभमन गिल, फिर सिराज ने ऐसा क्या किया? खिलखिला उठे गुजरात के कप्तान


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 16:05 IST