अपडेटेड 1 April 2025 at 17:02 IST
विराट कोहली ने संन्यास की अटकलें लगाने वालों को मारा तमाचा, भरी सभा में दिया जवाब तो तालियों से गूंजा हॉल, फैंस गदगद
हाल ही में विराट कोहली से उनके अगले बिग स्टेप यानी के बारे में सवाल किया गया जिसपर उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर उनके फैंस का दिल खुशी से भर आया।
Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से कई शानदार पारियां देखने को मिली थी। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की अहम पारी खेलकर एक बार फिर से अपने बल्ले का दम दिखाया था।
इसके बावजूद उनके और कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की बातें खत्म नहीं हो रही हैं। हाल ही में विराट कोहली से उनके अगले बिग स्टेप यानी अगले कदम के बारे में सवाल किया गया जिसपर उन्होंने ऐसा करारा जवाब दिया जिसे सुनकर उनके फैंस का दिल खुशी से भर आया।
कोहली ने रिटायमेंट की बात करने वालों को दिया करारा जवाब
विराट कोहली के भविष्य और 2027 वर्ल्ड कप तक उनके खेलने को लेकर तमाम बातें हो रही हैं। हाल ही में कोहली किसी इवेंट में गए जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो महज 15 सेकंड का है पर इन 15 सेकंड में कोहली ने भारतीय फैंस के लिए ऐसी बात कह दी जिससे ये बात साफ हो गई कोहली का फिलहाल रिटायरमेंट लेने का कोई मूड नहीं है।
2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे कोहली?
वीडियो में एक महिला विराट कोहली से सवाल करती है कि, "अब आपका अगला बिग स्टेप क्या होगा? इस पर कोहली ने कहा कि मुझे नहीं पता मेरा अगला बड़ा कदम क्या होने वाला है? पर शायद मैं 2027 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश कर सकता हूं।" वीडियो को देखने के बाद से एक बात तो साफ हो गई कि विराट कोहली अभी संन्यास लेने के बारे में दूर-दूर तक नहीं सोच रहे हैं। इस वक्त अगर उनका फोकस किसी चीज पर है तो वो आने वाले वनडे वर्ल्ड कप की जीत पर है।
IPL में व्यस्त हैं कोहली
विराट कोहली की उम्र फिलहाल 36 साल है अगर कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलते हैं तो वे तब तक 38 साल के हो जाएंगे। कोहली की फिटनेस इतनी अच्छी है कि वे अच्छे-अच्छे युवा खिलाड़ियों को मात दे सकते हैं। वे फिलहाल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं। आरसीबी ने सीजन के शुरुआती दो मुकाबलो में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल पर पहला स्थान हासिल किया हुआ है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 17:02 IST