अपडेटेड 29 April 2025 at 10:03 IST

IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास तो पैतृक आवास पर यूं मना जश्न, बिहार के समस्तीपुर में हुई जमकर आतिशबाजी

वैभव सूर्यवंशी की इतनी बड़ी सफलता पर उनके पैतृक आवास बिहार के समस्तीपुर में जश्न का माहौल है। लोगों ने खुशी में जमकर आतिशबाजी की है।

Follow :  
×

Share


वैभव सूर्यवंशी के घर समस्तीपुर में हुई जमकर आतिशबाजी | Image: ANI

बिहार के 14 साल के लाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऐसा कीर्तिमान रचा है कि आज हर जुबां पर एक ही नाम है, वैभव सूर्यवंशी। वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल, रविवार की रात को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में इतिहास रच दिया। महज 35 गेंदों में शतक जड़कर वैभव अब IPL के दूसरे सबसे तेज भारतीय शतकवीर बन गए हैं। छोटी से उम्र बड़ा इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के बाद उनके पैतृक आवास बिहार के समस्तीपुर में जश्न का माहौल है। देर रात सड़कों पर उनके गांव के लोगों जमकर आतिशबाजी की।


जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव के बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि उनकी टीम से लेकर विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी अपने आप को खड़े होकर ताली बजाने के लिए रोक नहीं पाए। स्टेडियम में मौजूद एक-एक फैन की खुशी की ठिकाना नहीं था। जब स्टेडियम ये नजारा था तो घर पर कैसा जश्न हो रहा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। बिहार के समस्तीपुर में रविवार रात को ऐसा लग रहा था मानो दिवाली मनाई जा रही हो। आतिशबाजी से आसमान गूंज उठा।

वैभव के पैतृक आवास पर मना जश्न 

14 वर्षीय राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। समस्तीपुर में उनके पैतृक निवास पर जश्न मनाया गया। लोगों ने देर रात तक सड़कों पर आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। वैभव के नाम का केक भी काटा गया। अपने शहर के लाल के नए कीर्तिमान से लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

 वैभव ने IPL में रचा इतिहास

बता दें कि वैभव ने रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी के दौरान 11 छक्के और 7 चौके जड़े। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज विजय हरि जोल का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। 18 साल 118 दिन की उम्र में हरि जोल ने 21 मार्च 2013 को शतक बनाया था। बिहार के समस्तीपुर के लड़के के लिए ये सबकुछ एक सपने जैसा था। इतनी कम उम्र में उन्हें आईपीएल जैसे मंच पर खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने तीसरे ही मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़कर साबित कर दिया कि वो यहां सिर्फ खेलने नहीं बल्कि राज करने आए हैं।

 

यह भी पढ़ें: 35 गेंद 100 रन… IPL में बिहार के लाल का कमाल देख सियासी जगत हैरान! तेजस्वी से लेकर हिमंता तक, सब बने वैभव सूर्यवंशी के फैन

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 09:58 IST