अपडेटेड 29 April 2025 at 13:31 IST
'उसे किसी का डर नहीं, सामने जो भी बॉलर हो...', वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक पर गदगद कोच ने बताया क्या है खिलाड़ी की ताकत
IPL में वैभव सूर्यवंशी के पहले शतक के बाद उनके कोच मनीष ओझा ने कहा, इतने छोटे बच्चे ने वो करके दिखाया है जो सभी खिलाड़ियों का सपना होता है।
IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से ऐसा 'तांडव' मचाया कि आज हर खिलाड़ी उन्हें नतमस्तक कर रहा है। महज 14 साल की ही उम्र में वैभव ने बड़ा कीर्तिमान रचा दिया। वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी इस सफलता पर कोच मनीष ओझा फूले नहीं समा रहे हैं। कोच ने बताया है कि आने दिन में बैभव बहुत बड़ा खिलाड़ी बनेगा और जल्द ही वो भारतीय टीम के लिए टी-20 खेलेगा।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव के शतक जड़ते ही पटना से लेकर समस्तीपुर में आतिशबाजी शुरू हो गई। बिहार के लाल का कमाल देख लोग जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए। अपने छोटे से ही करियर में वैभव ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मगर उन्होंने अपनी झमता पूरी दुनिया को दिखा दी। वो IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बन गए। वैभव के कोच मनीष ओझा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उनकी बैटिंग पावर को लेकर बड़ी बात कही है।
2-3 साल में वैभव भारतीय टीम का हिस्सा होगा-कोच
IPL में वैभव सूर्यवंशी के पहले शतक के बाद उनके कोच मनीष ओझा ने बताया, बहुत गर्व का पल है। इतने छोटे बच्चे ने वो करके दिखाया है जो सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। मुझे लगता है कि आने वाले 2-3 साल में वैभव भारतीय टीम के लिए टी-20 खेलेगा। मेरे लिए एक कोच के तौर पर ये गर्व की बात है। उसके स्तक लगाते ही जो खुशी हुई उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
कोच मनीष ओझा ने बताया वैभव की सबसे बड़ी ताकत
कोच मनीष ओझा ने बताया कि वैभव की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो किसी भी हालात में खेली उसकी शैली नहीं बदलती है। जिस भी लेवल पर उसने खेला है उसकी एग्रेसिव टेंडेंसी और वो वैसा ही खेलता है। हमेशा मेरी उससे बात होती रहती है। उसे फर्क नहीं पड़ता है कि सामने बॉलर कौन है और क्या हालात है। उसे लगता है कि बॉलर ने कमजोर बॉल डाला है तो वो बस मारता है। शुरुआत से ही उसके बैटिंग की यही टेंडेंसी है। मुझे उसकी झमता पर पूरा विश्वास है और मुझे बहुत पहले से लगता था कि ये इंडिया के लिए खेलेगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 13:31 IST