अपडेटेड 7 April 2025 at 21:17 IST

चमत्कार को नमस्कार... ट्रेंट बोल्ट ने कर दिया ऐसा कारनामा, IPL की 10 टीमें मिलकर भी नहीं कर सकी, ये रिकॉर्ड नहीं टूटेगा!

MI vs RCB: ट्रेंट बोल्ट का एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया जिसने क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दी। ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी गेंदबाज का सपना होगा।

Follow :  
×

Share


ट्रेंट बोल्ट का करिश्माई रिकॉर्ड | Image: IPLT20.COM

MI vs RCB: आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में RCB की टीम पिछले 10 सालों से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स इस सूखे का अंत करने को बेताब होगी। MI बनाम RCB मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ओवर में ही न्यूजीलैंड के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट ने वो काम किया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ओपनर फिलिप सॉल्ट ने पहली गेंद पर ही चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। लेकिन कहते हैं ना कि जिस तलवार से आप काटते हैं, कभी-कभी उसी से खुद कट जाते हैं। सॉल्ट के साथ भी ऐसा ही हुआ। दूसरी गेंद पर भी वो बड़े हिट लगाने गए लेकिन ट्रेंट बोल्ट की शानदार इनस्विंगर ने उनका काम-तमाम कर दिया।

ट्रेंट बोल्ट का करिश्माई रिकॉर्ड

फिलिप सॉल्ट के आउट होते ही ट्रेंट बोल्ट का एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया जिसने क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दी। ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी गेंदबाज का सपना होगा। सस्पेंस को खत्म करते हुए अब काम की बात पर आते हैं। दरअसल, आईपीएल 2020 से ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में 31 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। हैरान करने वाली बात ये है कि आईपीएल की 10 टीमें भी इस आंकड़े को क्रॉस नहीं कर सकी है। इस मामले में ट्रेंट बोल्ट के बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है जिन्होंने 28 बार पहले ओवर में विकेट झटका है।

दिलचस्प बात ये है कि इन 28 विकेट में से 19 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने ही लिया है। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस हैं जिन्होंने 23 बार ये कारनामा किया है और यहां भी बोल्ट ने 12 बार पहले ओवर में विकेट चटकाया है।

पहले ओवर में विकेट (आईपीएल 2020 से)

31 - ट्रेंट बोल्ट
28 - RR (बोल्ट द्वारा 19)
23 - MI (बोल्ट द्वारा 12)
19 - CSK
17 - RCB
14 -SRH
13 - KKR
12 - LSG
11 - PBKS
11 - DC
11 - GT

MI vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: विल जैक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की प्लेइंग XI: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इसे भी पढ़ें: दर्द से कराह रहा था साथी खिलाड़ी, ईशान किशन के साथ हंसी मजाक कर रहे थे शुभमन गिल, VIDEO देख फूटा गुस्सा


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 21:17 IST