अपडेटेड 28 March 2025 at 21:05 IST
बल्लेबाजों के बेखौफ खेल से पावरप्ले में बन रहे हैं बड़े स्कोर: पार्थिव पटेल
गुजरात टाइटंस के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने शुक्रवार को कहा कि बल्लेबाजों में खौफ नहीं होने से इंडियन प्रीमियर लीग में पावरप्ले के दौरान बड़े स्कोर बन रहे हैं।
गुजरात टाइटंस के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने शुक्रवार को कहा कि बल्लेबाजों में खौफ नहीं होने से इंडियन प्रीमियर लीग में पावरप्ले के दौरान बड़े स्कोर बन रहे हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनके खेलने के दिनों में आईपीएल टीमों का पावरप्ले में स्कोर 45 रन के आसपास रहता था और साइडआर्म थ्रो विशेषज्ञों ने भी बल्लेबाजों की रफ्तार से सामंजस्य बिठाने में मदद की है ।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से पहले मीडिया से बातचीत में पटेल ने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं । रणनीति बहुत बड़े स्तर पर बनाई जाती है । कुछ साल पहले जब मैं खेल रहा था तब पावरप्ले का स्कोर 45 के आसपास अच्छा माना जाता था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उसके बाद 50 और फिर 55 से 60 तक हो गया । इसके बावजूद हालात को भी देखना पड़ता है । अगर आप चेन्नई में खेल रहे हैं तो 150 अच्छा स्कोर है और वहां टीम से पावरप्ले में 70 या 80 रन की उम्मीद नहीं की जाती ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन अगर सभी मैचों को देखें तो 70 रन मानदंड है । आप किन्हीं भी हालात में खेले लेकिन बेंचमार्क 45 से ऊपर चला गया है ।’’
पटेल ने कहा ,‘‘ अब बल्लेबाज डरते नहीं हैं । वे बेखौफ होकर खेलते हैं । उनकी सहायता के लिये विशेषज्ञ मौजूद हैं । हर कोई चौके लगाने में सक्षम है । साइडआर्म विशेषज्ञों से भारत के घरेलू क्रिकेटरों को काफी मदद मिली है क्योंकि आम तौर पर आप 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद का सामना नहीं करते ।’’
इसे भी पढ़ें: CSK vs RCB मैच में धोनी के कारण कड़की बिजली, चीते की रफ्तार में साल्ट को किया स्टंप, देखते रह गए कोहली; VIDEO
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 21:05 IST