अपडेटेड 28 March 2025 at 20:39 IST

CSK vs RCB मैच में धोनी के कारण कड़की बिजली, चीते की रफ्तार में साल्ट को किया स्टंप, देखते रह गए कोहली; VIDEO

एमएस धोनी ने खतरनाक अंदाज में खेल रहे RCB के ओपनर फिलिप साल्ट को बिजली की रफ्तार में स्टंप कर सनसनी मचा दी। विराट कोहली तो हक्का-बक्का रह गए।

Follow : Google News Icon  
MS Dhoni lightening stumping of Philip salt stunned virat kohli video viral csk vs rcb chennai
धोनी की स्टंपिंग देख कोहली हक्का-बक्का | Image: X

MS Dhoni Stumping: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच की शुरुआत ही हुई थी कि अचानक मैदान पर  बिजली कड़की। परेशान होने की बात नहीं है, ये बिजली मौसम के कारण नहीं बल्कि एमएस धोनी के कारण कड़की। 43 साल की उम्र में भी स्टार खिलाड़ी ने एक बार फिर बता दिया कि 'चीते की चाल, बाज की नजर और माही की स्टंपिंग पर कभी संदेह नहीं करते हैं।

एमएस धोनी ने खतरनाक अंदाज में खेल रहे RCB के ओपनर फिलिप साल्ट को बिजली की रफ्तार में स्टंप कर सनसनी मचा दी। दूसरी छोर पर बैटिंग कर रहे विराट कोहली को तो यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर ये हुआ कैसे। बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरे मैच में ये कमाल किया है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को जादुई स्टंपिंग कर पवेलियन की राह दिखाई थी।

धोनी ने बिजली की रफ्तार में की स्टंपिंग

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने आक्रामक रवैया अपनाकर चेन्नई के गेंदबाजों पर जबरदस्त दबाव डाला। ऐसा लगा कि साल्ट आज CSK को गहरा जख्म देने के मूड में हैं, लेकिन 5वें ओवर की अंतिम गेंद पर धोनी ने अद्भुत स्टंपिंग कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी।

धोनी की स्टंपिंग देख कोहली हक्का-बक्का

अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद की गेंद पर फिलिप साल्ट शॉट मारने गए लेकिन चकमा खा गए। हालांकि, साल्ट का पैर क्रीज से एक इंच ही आगे था, लेकिन धोनी के लिए इतना काफी था। CSK के स्टार ने पलक-झपकते ही स्टंप की गिल्लियां उड़ा दी। विराट कोहली को विश्वास था कि साल्ट क्रीज में हैं, लेकिन जब उन्होंने रीप्ले और फिर अंपायर का निर्णय देखा तो उनके होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

CSK और RCB की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

Advertisement

इसे भी पढ़ें: CSK vs RCB: चेन्नई में दिखेगा सिनेमा.. एक तरफ 17 सालों का दर्द, दूसरी ओर भी बदले की आग, देखें संभावित प्लेइंग XI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 20:39 IST