अपडेटेड 22 May 2025 at 08:38 IST
दिल्ली कैपिटल्स को हराने में सूर्यकुमार यादव की पत्नी का अहम हाथ? मैच के बाद सूर्या ने खोला दिलचस्प राज
MI vs DC: मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने और प्लेऑफ में पहुंचाने में सूर्या का अहम योगदान रहा। वैसे तो वो पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेले, लेकिन DC के खिलाफ खेली गई ये पारी स्पेशल थी। मैच के बाद सूर्या ने अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए एक मजेदार खुलासा किया।
MI vs DC: आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री ली। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग की चमक से मुंबई इंडियंस को रोशन कर दिया। सूर्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें टी20 में इतना हाई रेट किया जाता है। एक समय पर मुंबई इंडियंस की पारी अटक गई थी, ऐसा लगा कि 160 का आंकड़ा क्रॉस करना भी मुश्किल होगा, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवरों में 5वीं गियर में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने और प्लेऑफ में पहुंचाने में सूर्या का अहम योगदान रहा। वैसे तो वो पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेले, लेकिन DC के खिलाफ खेली गई ये पारी स्पेशल थी। मैच के बाद सूर्या ने अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए एक मजेदार खुलासा किया।
सूर्यकुमार यादव का मजेदार खुलासा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए सूर्यकुमार यादव को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। बारिश के बीच इस अवॉर्ड को लेते हुए सूर्या ने मजेदार खुलासा किया। उन्होंने कहा,
अब 13 मैच हो चुके हैं। मेरी पत्नी ने आज मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई। उसने कहा कि तुम्हें मैन ऑफ द मैच के अलावा सभी पुरस्कार मिल गए हैं। आज का यह पुरस्कार खास है। टीम के दृष्टिकोण से यह पारी महत्वपूर्ण थी, और यह ट्रॉफी मेरी पत्नी के लिए भी है। वो ऐसे पलों का इंतजार करती है और हम जाहिर तौर पर इसका जश्न मनाते हैं, इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि एक बल्लेबाज के लिए अंत तक बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था। हमें पता था कि कहीं न कहीं एक ओवर में 15-20 रन आ सकते हैं। इसलिए हमें अंत तक इंतजार करना था। जिस तरह से नमन ने आकर मेरे साथ बल्लेबाजी की, वह भी एक महत्वपूर्ण मोड़ था।
प्लेऑफ में इन 4 टीमों ने बनाई जगह
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों का पता चल गया है। बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टॉप-4 में क्वालिफाई कर लिया। इससे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म की।
आईपीएल 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल
पहला क्वालिफायर- 29 मई, महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़
एलिमिनेटर- 30 मई, महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़
दूसरा क्वालिफायर- 01 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
फाइनल- 03 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
इसे भी पढ़ें: MI vs DC: ढह गई दिल्ली कैपिटल्स, प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस की सीट कन्फर्म, टॉप-2 की रेस में कौन आगे? समझें समीकरण
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 08:38 IST