अपडेटेड 30 March 2024 at 18:28 IST
IPL 2024: गंभीर-कोहली का हुआ 'पैचअप' तो सुनील गावस्कर ने क्यों की KKR को ऑस्कर देने की बात?
RCB और KKR के बीच हुए IPL मुकाबले में एक शानदार नजारा देखने को मिला। दरअसल गंभीर और कोहली गले मिलते नजर आए, जिसके बाद सुनील गावस्कर ने बड़ी बात बोल दी।
IPL 2024: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के मौजूदा सीजन का फैंस भरपूर आनंद ले रहे हैं। टूर्नामेंट में शुक्रवार, 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच खेला गया, जहां से बहुत अच्छी खबर आई।
RCB के हारने से बेशक कोहली के फैंस को बुरा लगा, लेकिन मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनके फैंस को खुश कर दिया। दरअसल मैच के दौरान KKR के मेंटॉर और RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक-दूसरे से मिलते नजर आए। गंभीर ने कोहली को गले लगाया।
इस दृश्य को देखकर न केवल फैंस, बल्कि कमेंटेटर्स को भी खुश कर दिया। कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने बड़ी बात बोल दी।
गावस्कर ने की KKR को ऑस्कर देने की डिमांड
RCB की बैटिंग के दौरान टाइम आउट हुआ। इस दौरान दोनों टीमों के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य मैदान पर आए। KKR के मेंटॉर गंभीर भी मैदानपर पहुंचे। कोहली काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे और ऐसे में गंभीर ने कोहली से गले मिलकर बातचीत की, हालांकि दोनों के बीच क्या बात हुई, ये नहीं पता, लेकिन दोनों को हंसते हुए मिलकर देख फैंस के साथ-साथ रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर भी खुश हो गए। इतना ही नहीं पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने इसके लिए गंभीर की KKR टीम को फेयरप्ले अवॉर्ड देने की बात की, जबकि सुनील गावस्कर ने तो गंभीर के इस गेक्स्चर के लिए KKR को ऑस्कर अवॉर्ड देने की डिमांड कर डाली।
पिछले साल कोहली-गंभीर में हुई नोंकझोंक
बता दें कि पिछले सीजन गंभीर और कोहली के बीच मैदान पर तीखी नोंकझोंक हुई थी। गंभीर तब लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। LSG के प्लेयर नवीन-उल-हक के कोहली से भिड़ने के बाद गंभीर और विराट के बीच टकराव हुआ था, जो सबने देखा था। दरअसल कोहली और गंभीर के बीच 36 का आंकड़ा माना जाता है। दोनों के बीच IPL के दौरान कई बार टकराव देखा गया है, लेकिन इस सीजन दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर फैंस को खुश किया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 17:01 IST