अपडेटेड 26 May 2024 at 18:28 IST

IPL में कैमरामैन बनना चाहते हैं Sonu Sood, शेयर किया वर्क सैंपल; VIDEO देख कर बताएं होंगे पास?

पिछले कुछ समय से मानवता के लिए काम कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद IPL में कैमरामैनिंग करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए अपना वर्क सैंपल भी शेयर किया है।

Follow :  
×

Share


IPL में कैमरामैनिंग करना चाहते हैं सोनू सूद | Image: INSTAGRAM@Sonusood

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जादू फैंस ही नहीं, बॉलीवुड हस्तियों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। आज IPL 2024 का फाइनल खेला जाने वाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खिताबी भिड़ंत होगी और इस महामुकाबले को लेकर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actors) भी उत्साहित हैं। 

पिछले कुछ समय से लोगों के चहेते बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) पर तो IPL का भूत इस कदर सवार है कि वो दुनिया की इस बड़े T20 लीग में कैमरामैन बनना चाहते हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) इतने सीरियस हैं कि उन्होंने अपना वर्क सैंपल भी शेयर किया है। अब आप इसे देखकर बताएं कि वो पास होंगे या फेल? 

सोनू सूद ने शेयर किया VIDEO

SRH और KKR के बीच होने वाले IPL 2024 फाइनल से ठीक पहले सोनू सूद ने IPL में कैमरामैनिंग करने की इच्छा जाहिर की है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कैमरामैनिंग करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता और प्रॉड्यूसर सोनू सूद ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-

अगर IPL को कैमरामैन की जरूरत हो तो मैं उपलब्ध हूं। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को शुभकामनाएं।

दरअसल सोनू सूद ने मजाकिया अंदाज में ये पोस्ट किया है, लेकिन ये सच है कि सोनू सूद क्रिकेट के दीवाने हैं। वो सिर्फ क्रिकेट देखते ही नहीं, बल्कि खेलते भी हैं। वो काफी समय से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में पंजाब की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। सोनू सूद ने जो वीडियो शेयर किया है, वो CCL के हालिया सीजन का ही है, जिसमें वो बाउंड्री पर खड़े होकर कैमरा चला रहे हैं। 

मानवता की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद 

सोनू सूद अब सिर्फ एक अभिनेता या फिल्म निर्माता ही नहीं हैं, बल्कि मानवतावादी और परोपकारी व्यक्ति भी हैं और ये उनके विकिपीडिया पेज पर लिखा हुआ है। दरअसल सोनू सूद को ये तमगा उनके मानवता के लिए किए गए और किए जा रहे कामों की वजह से मिला है। कोरोना के दौरान और उसके बाद से लगातार सोनू सूद जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि देश भर में सोनू सूद अब सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि उम्मीद बन गए हैं। लोग उन्हें भगवान तक का दर्जा देने लगे हैं, क्योंकि उन्होंने मानवता की मदद के लिए जो काम किए हैं, वो वाकई सराहनीय हैं। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के वो रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन! कौन सा सबसे बेहतर?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 May 2024 at 18:28 IST