अपडेटेड 6 April 2024 at 10:05 IST
CSK के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद अभिषेक ने युवराज पर क्या कहा? चप्पल से पीटने की मिली थी धमकी
SRH vs CSK: चेन्नई के खिलाफ Abhishek Sharma ने 12 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान SRH के ओपनर ने तीन चौके और चार छक्के जड़े।
Abhishek Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) गेम चेंजर साबित हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शुक्रवार को अभिषेक ने एक और तूफानी पारी खेलकर महफिल लूट ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 12 गेंदों में ऐसा तहलका मचाया कि मैच सनराइजर्स हैदराबाद के मुट्ठी में आ गई।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में CSK के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान SRH के ओपनर ने तीन चौके और चार छक्के जड़े। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। ये अवॉर्ड लेते वक्त अभिषेक ने भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के लिए कुछ कहा।
युवराज सिंह पर क्या बोले अभिषेक शर्मा?
23 साल के अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं। पूर्व भारतीय स्टार युवराज सिंह उनके काफी करीबी माने जाते हैं और अभिषेक भी युवी को अपना गुरु मानते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जब अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था तब युवराज ने उनकी तारीफ तो की थी लेकिन उनके आउट होने के तरीके से खुश नहीं थे।
युवराज ने लिखा था, ''वाह सर अभिषेक वाह! शानदार पारी, लेकिन आउट होने के लिए क्या शानदार शॉट। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। विशेष चप्पल अब आपका इंतजार कर रहा है।''
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक और धमाकेदार पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में दूसरी बार 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा कि बड़े स्कोर मायने रखते हैं (व्यक्तिगत स्कोर), लेकिन मैं आज फ्लो के साथ चला गया। इसके लिए युवी पाजी, ब्रायन लारा और मेरे पिताजी को विशेष धन्यवाद कहना चाहता हूं।
युवराज ने फिर लिए मजे
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हीरो रहे अभिषेक शर्मा को ट्रोल करने में उनके गुरु युवराज सिंह पीछे नहीं रह रहे। उन्होंने इस मैच के बाद फिर से मौज लेते हुए अभिषेक की तारीफ की है। युवी ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं तुम्हारे ठीक पीछे हूं लड़के...फिर से अच्छा खेला, लेकिन आउट होने के लिए खराब शॉट चुना।
बता दें कि आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब तक हुए 4 मैचों में उन्होंने 40.25 की औसत और 217.57 की शानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 161 रन बनाए हैं। हेनरिक क्लासेन के बाद वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभी तक इस आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं।
इसे भी पढ़ें: CSK vs SRH मैच में विवाद, जडेजा के साथ कमिंस ने ऐसा क्या किया, दिग्गज बोले- अगर कोहली होते तो...
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 April 2024 at 08:11 IST