अपडेटेड 3 May 2025 at 16:29 IST
चोट के कारण मैदान पर बैठे थे अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल ने मारी लात! अंपायर से भी बहस, जमकर मचा बवाल; VIDEO वायरल
Shubman Gill: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान शुभमन गिल कई मौकों पर अपना आपा खो बैठे। उन्होंने अभिषेक शर्मा को मजाक में लात भी मारी।
Shubman Gill Fight With Umpire: आईपीएल 2025 अब उस स्टेज पर पहुंच गया है, जहां से हर मैच प्लेऑफ की लिहाज से काफी अहम है। शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर सीजन में अपनी 7वीं जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही जीटी पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान शुभमन गिल कई मौकों पर अपना आपा खो बैठे। वैसे तो गिल ठंडे मिजाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मुकाबले में उनका गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा। पहले आउट होने के बाद वो बाउंड्री लाइन के बाहर फोर्थ अंपायर से बहस करते दिखे और उसके बाद फील्डिंग करते समय अंपायर के एक निर्णय से नाखुश दिखे। एक ऐसा भी लम्हा आया जब वो सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पैर पर लात मारते दिखे। आइए जानते हैं पूरा मामला है है।
अंपायर पर क्यों आगबबूला हुए शुभमन गिल?
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली। वो जिस अंदाज में खेल रहे थे, ऐसा लगा कि आसानी से शतक बना लेंगे। लेकिन 76 के स्कोर पर वो रन आउट हुए। उन्हें जिस तरह से आउट दिया गया वो विवादित था। रीप्ले देखने के बाद ये साफ नहीं था कि गेंद स्टंप से टकराई है या विकेट कीपर का ग्लव्स स्टंप पर लगा है। थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया, जिससे वो खुश नहीं दिखे। इसके बाद वो बाउंड्री लाइन के बाहर अंपायर से बहस करते दिखे।
फील्डिंग के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। थर्ड अंपायर के एक फैसले से गुजरात टाइटंस के कप्तान तमतमा गए और उन्होंने ऑन फील्ड अंपायर से जोरदार बहस की। उस समय सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा बैटिंग कर रहे थे। एक गेंद उनके पैर पर लगी जिससे वो थोड़े दर्द में दिखे। जब टीम के मेडिकल स्टाफ उनका ट्रीटमेंट कर रहे थे तब शुभमन गिल उनके पास गए और मजाक-मजाक में अभिषेक शर्मा के पैर पर लात मार दी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि गिल और अभिषेक अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में दोनों पंजाब के लिए खेलते हैं।
गुजरात टाइटंस ने SRH को 38 रन से हराया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 224 रनों का पहाड़ खड़ा किया। शुभमन गिल और जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ा, वहीं साई सुदर्शन ने भी 23 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 186 रन ही बना सकी।
इसे भी पढ़ें: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिली क्रिकेट की सबसे बड़ी सीख, मुंबई इंडियंस का ये 'एहसान' कभी नहीं भूलेगा भारत
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 16:29 IST