अपडेटेड 9 April 2025 at 20:52 IST

GT vs RR: जोफ्रा आर्चर ने पलक झपकते उड़ाया स्टंप, मुंह ताकते रह गए गुजरात कप्तान शुभमन गिल, VIDEO वायरल

GT vs RR: राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर ने ऐसी गेंद फेंकी जिसे जब तक गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल समझ पाते तब तक बॉल ने स्टंप को उखाड़ दिया।

Follow :  
×

Share


Shubman Gill bowled by Jofra Archer Gujarat Titans Captain reaction went viral in GT vs RR Match | Image: Instagram and X

GT vs RR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 23वां मैच 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहली बार वो नजारा देखने को मिला जो आज तक शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ था।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार शुभमन गिल 5 रन से भी कम के स्कोर पर आउट हुए और ये कारनामा करने वाला गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स का तूफान जोफ्रा आर्चर है। आर्चर ने ऐसी गेंद फेंकी जिसे जब तक गिल समझ पाते तब तक बॉल ने स्टंप को उखाड़ दिया।

जोफ्रा आर्चर की गेंद में फंसे शुभमन गिल

जोफ्रा आर्चर ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया था और इस बार उनका शिकार बने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तीसरा ओवर जोफ्रा आर्चर डालने आए। ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे। आर्चर ने 147.7 KMPH की रफ्तार से गेंद डाली। बॉल पड़ने के बाद गैप में गई और गिल पूरी तरह से लाइन मिस कर गए। गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लगी और शुभमन गिल क्लीन बोल्ड हो गए।

गिल का रिएक्शन वायरल

आउट होने के बाद शुभमन गिल का रिएक्शन देखने लायक था। गिल के चेहरे को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनको गेंद समझ ही नहीं आई। सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर का गिल को आउट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गिल ने राजस्थान के खिलाफ 3 बॉल में 2 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

बात करें इस मुकाबले की राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं रहा तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की ओर वनिंदु हसरंगा कुछ पर्सनल कारण से आज के मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। हसरंगा की जगह टीम में फजलहक फारूकी को शामिल किया गया है।

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11-  

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

ये भी पढ़ें- मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा पाकिस्तान, 'IPL छोड़ PSL देखने लगेंगे फैंस...', PAK क्रिकेटर का दावा


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 20:52 IST