अपडेटेड 9 April 2025 at 20:17 IST
मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा पाकिस्तान, 'IPL छोड़ PSL देखने लगेंगे फैंस...', PAK क्रिकेटर का दावा
एक ओर जहां पाकिस्तान टीम की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है वहीं दूसरी ओर पाक तेज गेंदबाज हसन अली ने दावा किया है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस की हंसी निकल आएगी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Hasan Ali, IPL 2025: एक ओर जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस की हंसी निकल पड़ेगी। हसन अली ने दावा किया है कि फैंस PSL शुरु होते ही आईपीएल देखना छोड़ देंगे।
PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग। भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेला जाता है तो पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग। पाकिस्तान सुपर लीग आमतौर पर फरवरी-मार्च में खेला जाता है लेकिन इस बार ये अप्रैल-मई में आयोजित हो रहा है। PSL का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरु हो रहा है।
क्या बोले हसन अली?
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि, ‘फैंस क्वालिटी क्रिकेट देखना चाहते हैं, जहां बेहतर क्रिकेट होगा, जहां फैंस का एंटरटेनमेंट होगा फैंस वहीं क्रिकेट देखेंगे। अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलेंगे तो फैंस आईपीएल छोड़कर पीएसएल देखेंगे।’ हसन अली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान दिया था। वे पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि लंबे समय से वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। अब पीएसएल में वे कराची किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग पर खतरा
हसन अली ने आगे ये भी कहा कि, 'जब नेशनल टीम अच्छा क्रिकेट नहीं खेलती है तो फ्रेंचाइजी लीग्स की भी वैल्यू गिरती जाती है, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान अच्छा खेलने लगता है पीएसएल का ग्राफ भी ऊपर जाता है।' इस बार पाकिस्तान सुपर लीग पर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इसकी दो वजहें हैं।
Advertisement
पहली वजह कि पाकिस्तान सुपर लीग उसी समय शुरु हो रहा है जब भारत में आईपीएल खेला जा रहा है जिसके चलते काफी खिलाड़ी PSL में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। दूसरी वजह पाकिस्तदान टीम की गिरता ग्राफ। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बीते कुछ समय से बेहद खराब क्वालिटी का क्रिकेट खेल रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीता और टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमों में से एक रही।
पाकिस्तान टीम का बुरा हाल
फिर न्यूजीलैंड दौरे पर पहले टी20 सीरीज में कीवियों के हाथों 4-1 से हार का सामना किया फिर वनडे सीरीज में तो न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप ही कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इतनी बुरी हालत देखकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सिलेक्शन कमिटी को भी आड़े हाथों लिया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 20:17 IST