अपडेटेड 8 May 2024 at 16:33 IST
DC के खिलाफ IPL मैच में संजू सैमसन से हो गई गुस्ताखी, आखिर क्यों लगा जुर्माना? इस VIDEO में देखें
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के खिलाफ BCCI ने कार्रवाई की है। सैमसन से ऐसी क्या गलती हुई और उन पर जुर्माना क्यों लगाया गया, इसका वीडियो सामने आया है।
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन रोमांचक मोड़ पर है। प्लेऑफ (Playoff) की रेस बेहद पेचीदा हो गई है, क्योंकि इस वक्त 4 टींमें 12 प्वॉइंट्स पर हैं। ये तो रही नॉकआउट स्टेज की बात, लेकिन फिलहाल ग्रुप चरण के मुकाबले हो रहे हैं, जिसमें जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ विवादास्पद चीजें भी देखने को मिल रही हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL मुकाबले में भी विवाद देखने को मिला, जब राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आउट हुए। दरअसल संजू सैमसन के विकेट को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। इसी कंट्रोवर्सी के बीच संजू सैमसन से गुस्ताखी हो गई और उन पर जुर्माना लग गया, लेकिन सवाल ये है कि संजू ने ऐसा क्या किया, जिसका उन्हें बाद में खामियाजा भुगतना पड़ा। तो आइए आपको एक वीडियो दिखाते हैं, जिसमें आपको सब समझ आ जाएगा।
आउट देने के बाद अंपायर से भिड़े सैमसन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आउट होने के बाद फील्ड अंपायर से भिड़ गए। दरअसल ये मामला राजस्थान की पारी के 16वें ओवर का है। मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे और सैमसन बल्लेबाजी। ओवर की पहली 3 गेंदों पर महज 3 ही रन आए थे, जिसके चलते चौथी गेंद पर कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। ये गेंद बाउंड्री पार कर ही जाती, लेकिन बीच में शाई होप आ गए और कैच लपक लिया, लेकिन चूंकि कैच क्लियर नहीं लग रहा था तो फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर पर सौंपा, करीब 1 मिनट के बाद फैसला सैमसन के खिलाफ और दिल्ली के पक्ष में आया और यहीं से विवाद शुरू हुआ।
सैमसन वापस मैदान पर लौटे और अंपायर से बहस करने लगे। राजस्थान रॉयल्स का खेमा भी संजू को आउट दिए जाने से खफा दिखा। उनका कहना था कि बॉल बाउंड्री से टच हुई थी। संजू की अंपायर के साथ बहसबाजी ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं। संजू की इस हरकत पर दिल्ली कैपिटल्स के ऑनर्स खुश नजर नहीं आए और स्टैंड से ‘आउट है, आउट है’ चिल्लाते रहे।
BCCI ने सैमसन पर लगाया जुर्माना
संजू सैमसन को ये गुस्ताखी महंगी पड़ी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उनका ये रवैया बिल्कुल ठीक नहीं लगा। मैच के दौरान अंपायर के साथ बहसबाजी करने को लेकर BCCI ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। सैमसन को IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है। उन्होंने अपनी गलती और मैच रेफरी की ओर से लगाए गए जुर्माने को स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 16:28 IST