अपडेटेड 2 April 2025 at 18:58 IST
RCB vs GT: कहीं विराट को ले न डूबे ये दोस्ती... आरसीबी लगाएगी जीत की हैट्रिक या मैच में दिखेगा मियां मैजिक!
IPL 2025, RCB vs GT: आईपीएल में मोहम्मद सिराज और विराट कोहली एक ही टीम की ओर से खेलते नजर आए हैं लेकिन आज ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
IPL 2025, RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।
आज तक आईपीएल के इतिहास में मोहम्मद सिराज और विराट कोहली एक ही टीम की ओर से खेलते नजर आए हैं लेकिन आज ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। अब देखना ये है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली का बल्ला गरजता है या सिराज का मियां मैजिक देखने को मिलेगा।
आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले क्या बोले सिराज?
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले सिराज ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब वे कोहली के खिलाफ खेलने वाले हैं। हालांकि नेट्स प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने कोहली के सामने कई बार गेंदाबाजी की है पर मैच में ये पहली बार होगा जब वे कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे। वे इस मैच के लिए काफी उत्सुक हैं। मैच से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम से विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का याराना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
गुजरात ने सिराज को खरीदा
आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया और न ही नीलामी के दतौरान उनपर बोली लगाई। गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन में मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। आईपीएल 2025 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे। जिसमें से एक विकेट रोहित शर्मा का था।
सिराज से आरसीबी के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
गुजरात की टीम चाहेगी कि सिराज आरसीबी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें। उनका सामना फिल सॉल्ट, विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों से होगा, सवाल ये है कि क्या सिराज इन बल्लेबाजों को रोक पाएंगे? वैसे सिराज ने मुंबई के खिलाफ जिस तरह से रोहित शर्मा को आउट किया था उसके बाद से उनकी और विराट की जंग देखने लायक होगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 18:58 IST