अपडेटेड 4 April 2025 at 20:20 IST
'रोहित शर्मा नहीं खेल रहे क्योंकि...' मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा बदलाव; हार्दिक ने बताई बाहर करने की वजह
Rohit Sharma: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसके पीछे की वजह बताई है।
LSG vs MI: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस तो जीता, लेकिन जैसे ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक बिल्कुल शांत रहा है। 3 मैचों में उन्होंने अभी तक एक बार भी 20 का आंकड़ा क्रॉस नहीं किया है। उम्मीद थी कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हिटमैन बल्ले से चौकों-छक्कों की बरसात करेंगे, लेकिन वो ये मुकाबला मिस कर रहे हैं।
रोहित शर्मा क्यों हुए बाहर?
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में हिटमैन अपने पुराने साथी और LSG के वर्तमान मेंटॉर जहीर खान से बातचीत कर रहे हैं। रोहित को ये बोलते हुए सुना गया कि मुझे जितना करना था मैंने बराबर कर दिया, अब करने की जरूरत नहीं है। रोहित शर्मा की इस बात को फैंस मुंबई इंडियंस से जोड़ रहे हैं और उनका मानना है कि जब से हार्दिक पांड्या कप्तान बने हैं तब से टीम का माहौल ठीक नहीं है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो गए हैं।
हार्दिक पांड्या ने बताई वजह
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को अभ्यास के दौरान घुटने पर चोट लगी थी और इसी वजह से आज वो नहीं खेल रहे।
LSG vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (WK), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (C), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान
इसे भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल में आ गया घमंड! आखिर ऐसा क्या हुआ? रहाणे के किट बैग पर दे मारी लात, खुलासे से मची सनसनी
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 20:20 IST