अपडेटेड 27 May 2025 at 14:17 IST
पंजाब किंग्स ने हराया तो बीच मैदान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा क्या किया? VIDEO ने मचाई सनसनी
MI बनाम PBKS मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर की नकल उतार रहे हैं।
Rohit Sharma Imitates Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में मंगलवार (26 मई) को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर IPL इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल में टॉप-2 तक पहुंचाया है। MI बनाम PBKS मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर की नकल उतार रहे हैं।
इस मजेदार वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि रोहित और श्रेयस भले ही आईपीएल में अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में दोनों मुंबई के लिए साथ खेलते हैं।
रोहित ने उतारी श्रेयस अय्यर की नकल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की पहचान एक शांत और फनी खिलाड़ी के रूप में होती है। हिटमैन अगर मैदान पर हों तो मनोरंजन की कोई कमी नहीं होती। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी यही नजारा देखने को मिला। क्वालीफायर-1 में एंट्री लेने के बाद श्रेयस अय्यर उनसे मिलने आ रहे थे। इसी दौरान रोहित शर्मा ने सरेआम श्रेयस अय्यर के अंदाज में चलना शुरू किया। फिर दोनों एक दूसरे से हंसते हुए गले मिलते दिखे।
ये पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की नकल उतारी है। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान जब मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोका था, तब भी रोहित कुछ ऐसा ही करते दिखे थे। हिटमैन के इसी अंदाज के फैंस कायल हैं और ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
IPL में श्रेयस अय्यर जैसा कोई नहीं
वैसे तो आईपीएल में एमएस धोनी और रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं, लेकिन इसी क्रम में अब श्रेयस अय्यर ने भी मजबूती से अपना कदम बढ़ा दिया है। पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के बाद इस बार स्टार खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स को 11 साल के लंबे इंतजार के बाद क्वालीफायर-1 तक पहुंचा दिया है। श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 3 अलग-अलग टीमों को टॉप-2 में पहुंचाया है। इससे पहले उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी फाइनल तक का सफर तय किया था।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 14:17 IST