
अपडेटेड 27 May 2025 at 12:14 IST
1.1 करोड़ से सीधा 20 हजार... वैभव सूर्यवंशी के साथ अचानक क्या हुआ? मिलेंगे इतने पैसे
Vaibhav Suryavanshi Match Fees: आईपीएल 2025 में धमाका मचाने के बाद अब वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में भारत की अंडर-19 टीम से खेलेंगे। जानें उन्हें एक मैच के लिए कितने पैसे मिलेंगे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आईपीएल 2025 में गदर मचाने के बाद अब वैभव सूर्यवंशी भारतीय टीम के लिए जलवा बिखेरने को तैयार हैं। 14 साल के युवा खिलाड़ी का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 इंडिया टीम में हुआ है।

आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा दांव खेला और उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा। शुरुआती मैचों में उन्हें खेलने का मौका भी नहीं मिला।
Advertisement

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी। बिहार के लाल आईपीएल ही नहीं T20 में शतक ठोकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल 2025 में 1.1 करोड़ कमाने वाले वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड में एक मैच के सिर्फ 20 हजार रुपये मिलेंगे। अगर वो प्लेइंग इलेवन में नहीं रहे तो ये रकम 10 हजार हो जाएगी।
Advertisement

बीसीसीआई ने जो अनुबंध प्रणाली बनाई है उसके अनुसार अंडर-19 श्रेणी के लिए, प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को प्रति मैच 20,000 और रिजर्व खिलाड़ियों को एक मैच के 10,000 रुपये मिलते हैं।

भारतीय अंडर-19 टीम की कमान आईपीएल 2025 में CSK के लिए खेलने वाले आयुष म्हात्रे संभालेंगे। भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच 5 वनडे और 2 टेस्ट खेले जाएंगे।
Image: BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 12:14 IST