अपडेटेड 22 April 2024 at 23:34 IST
जब रियान पराग के लिए मसीहा बने थे कोहली, राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी ने बताई बुरे दौर की कहानी
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन रियान पराग बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस बीच पराग ने अपने बुरे वक्त का एक किस्सा शेयर किया है।
IPL 2024: जब रियान पराग (Riyan Parag) पहली बार मैदान पर उतरे तो वह अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय व्यक्त करने के लिए जाने जाते थे लेकिन फिर महान बल्लेबाज विराट कोहली से 10-15 मिनट तक अच्छी सलाह मिली और चीजें बदलकर बेहतर हो गईं।
मीडिया से बात करते हुए या सोशल मीडिया पर घिसे-पिटे बयान देने की जगह अपने मन की बात कहने के लिए आलोचना का सामना कर चुका असम का यह 22 वर्षीय खिलाड़ी मौजूदा आईपीएल सत्र में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम में चयन के लिए दावा पेश कर रहा है।
कोहली को लेकर बोले पराग
कोहली से सलाह मांगने पर पराग ने ‘जियो सिनेमा’ को बताया-
मेरे दूसरे साल खेल रहा था और IPL में बुरे दौर से गुजर रहा था। मैं उनसे चर्चा कर रहा था कि उस दौर से कैसे बाहर निकला जाए और वो इस तरह की परिस्थितियों को कैसे संभालते थे जिससे कि मैं उनके अनुभव से सीख सकूं। उन्होंने मुझे अपने समय में से 10-15 मिनट दिए और मेरे साथ कुछ चीजें साझा कीं। मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली।
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज पराग IPL के मौजूदा सीजन में काफी अच्छी फॉर्म में हैं और अब तक 7 मैच में 318 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। कोहली के अलावा पराग ने एक अन्य दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से भी बहुत कुछ सीखा है जो पहले रॉयल्स से जुड़े थे।
द्रविड़ की भी की तारीफ
पराग ने कहा-
मैंने राहुल द्रविड़ से भी बहुत कुछ सीखा। क्रिकेट के लिहाज से हम जानते हैं कि वो खेल के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों में से एक हैं और हमारे समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। क्रिकेट से इतर हमें खुद को कैसे रखना चाहिए, भीड़ के साथ कैसे जुड़ना चाहिए, सोशल मीडिया और आम तौर पर क्रिकेट के बाहर खुद को कैसे पेश करना चाहिए, यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
बता दें कि 2019 में IPL में अपने पहले सीजन के बारे में पराग ने कहा कि जब वो पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में महान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से कुछ फीट की दूरी पर खड़ा होना शानदार भावना थी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 23:34 IST