अपडेटेड 2 April 2025 at 09:56 IST

ऋषभ पंत के साथ LSG के मालिक ने ऐसा क्या किया? फैंस को याद आए राहुल, वायरल हुआ 'उंगली दिखाने' वाला VIDEO

PBKS बनाम LSG मैच के बाद का मोमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें देख सकते हैं कि सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और ऋषभ पंत के बीच गंभीर बातचीत हो रही है।

Follow :  
×

Share


पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत और LSG ओनर संजीव गोयनका की बातचीत | Image: X

Rishabh Pant Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 अब धीरे-धीरे उस स्टेज पर पहुंच रहा है, जहां से हर मैच का अलग महत्व है। मंगलवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ रुपये में बिकने वाले ऋषभ पंत एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। पंजाब के खिलाफ मैच में स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन बनाया जिसे पंजाब किंग्स ने आसानी से हासिल कर लिया। PBKS बनाम LSG मैच के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें देख सकते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के बीच गंभीर बातचीत हो रही है। इस मोमेंट को देखकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

दबाव में दिखे ऋषभ पंत

इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत पर एक अलग तरह का दबाव है। फ्रेंचाइजी ने उनपर भरोसा करते हुए 27 करोड़ रुपये लुटाए हैं। खिलाड़ी चाहे जितना भी कह लें कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हमनें पहले भी कई बार देखा है कि आईपीएल में पैसों का दबाव होता है। अब तक हुए तीनों मैचों में ऋषभ पंत बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हैं। तीनों मैच मिलाकर उन्होंने 17 रन बनाए हैं। ऊपर से टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और दो में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।

ऋषभ पंत की लगी क्लास?

जब आईपीएल 2025 के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हार मिली थी तब भी LSG के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर ऋषभ पंत से बातचीत करते दिखे थे। दूसरे मैच में जीत मिली तो LSG के ओनर काफी खुश दिखे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद एक बार फिर संजीव गोयनका के चेहरे का रंग उड़ा दिखा। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें LSG के मालिक कप्तान पंत से अलग-अलग रिएक्शन देकर बातचीत कर रहे हैं।

फैंस को याद आए केएल राहुल

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद ऋषभ पंत और संजीव गोयनका के बीच क्या बातचीत हुई, उसके बारे में बताना तो मुश्किल है, लेकिन इस लम्हा को देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई। पिछले सीजन केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे। एक मैच हारने के बाद संजीव गोयनका और उनके बीच गंभीर बातचीत हुई थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब पंत और गोयनका की बातचीत देख फैंस को वही सीन याद आ रही है।

पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत

इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने पहली गेंद से ही 5वें गियर में बल्लेबाजी करनी शुरू की और LSG के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने भी सूझबूझ से बल्लेबाजी की और पंजाब किंग्स को आसानी से जीत की तरफ ले गए। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं दिग्वेश राठी? बल्लेबाज को आउट कर बीच मैदान में काट दिया 'चालान', फिर पंजाब ने ऐसे दिया जवाब; VIDEO


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 09:56 IST