अपडेटेड 4 May 2025 at 23:32 IST
एक गेंद में कितना ड्रामा... बल्ला और गेंद दोनों हवा में, ऋषभ पंत के साथ हुआ कांड! संजीव गोयनका हैरान, VIDEO वायरल
PBKS vs LSG: ऋषभ पंत जिस तरीके से आउट हुए उसे देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका हैरान हो गए।
Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया। खराब फॉर्म से गुजर रहे पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए।
ऋषभ पंत जिस अंदाज में आउट हुए वो भी बहुत मजेदार था और ऐसा नजारा क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम देखने को मिलता है। छक्का लगाने के चक्कर में उनका बल्ला हाथ से छूट गया और वो कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ऋषभ पंत के हाथ से छूटा बल्ला
ये मजेदार घटना LSG की पारी के 8वें ओवर में हुई। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई की शॉट ऑफ लेंथ गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने के चक्कर में ऋषभ पंत से बड़ी गलती हो गई। उन्होंने टाइमिंग से ज्यादा ताकत आजमाने का फैसला किया और जैसे ही गेंद का संपर्क हुआ, बल्ला हाथ से छूट गया। दिलचस्प बात ये थी कि एक समय पर गेंद और बैट दोनों हवा में थी। कवर की दिशा में फील्डिंग कर रहे शशांक सिंह ने आसान कैच लेकर पंत को पवेलियन की राह दिखाई।
संजीव गोयनका हुए हैरान
ऋषभ पंत जिस तरीके से आउट हुए उसे देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका हैरान हो गए। उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। चेहरा देखकर लगा कि वो काफी गुस्से में हैं, लेकिन वो अपने इमोशन को कंट्रोल करने में सफल रहे। बता दें कि LSG ने ऋषभ पंत पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 27 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कीमत देकर खरीदा था। पंत ने टीम के साथ अभी तक न्याय नहीं किया है। अब तक खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 12.80 की शर्मनाक औसत से खेलते हुए सिर्फ 128 रन बनाए हैं।
IPL 2025 Points Table: नंबर 2 पर पहुंची पंजाब किंग्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल पर छलांग लगाई है। श्रेयस अय्यर की टीम अब 11 में से 7 मुकाबले जीतकर नंबर-2 पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ की राहें कठिन हो गई है। ऋषभ पंत की टीम 11 में से 6 मुकाबले हार चुकी है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब LSG को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे और इसके अलावा बाकी मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
LSG vs PBKS Highlights: आयुष बदोनी ने दिखाया दम
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 236 रनों का पहाड़ खड़ा किया। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 199 रन बना सके। आयुष बदोनी ने अकेले लड़ाई लड़ी और 40 गेंदों पर 70 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 23:32 IST