अपडेटेड 19 April 2025 at 00:19 IST

RCB vs PBKS: टिम डेविड की फिफ्टी हुई बेकार, पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया

RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का 34वां मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया।

Follow :  
×

Share


PBKS beat RCB | Image: BCCI

RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 34वां मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया। इस मुकाबले में बारिश के कारण मैच लगभग दो घंटे की देरी से शुरु हुआ। जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच 14-14 ओवर का खेल खेला गया।

इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल पर 10 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर आरसीबी की ये इस सीजन की दूसरी हार रही। इस हार के साथ आरसीबी पॉइंट टेबल पर अब 8 अंको के साथ चौथे नंबर पर है।

क्या रहा आरसीबी की पारी का हाल

बात करें मुकाबले की तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन टिम डेविड ने बनाए। टिम डेविड ने नाबाद रहते हुए अर्द्धशतक लगाया। डेविड ने 50 रनों की तूफानी पारी 26 गेंदों पर ही खेल डाली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और 3 लगातार छक्के लगाए।

आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट 4, विराट कोहली 1, रजत पाटीदार 23, लियाम लिविंगस्टोन 4, जितेश शर्मा 2, क्रुणाल पांड्या 1, मनोज भांडागे 1, भुवनेश्वर कुमार 8, यश दयाल 0 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड 50 और जोश हेजलवुड बिना खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, चहल और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट हासिल किए। जेवियर बार्टलेट के खाते में एक सफलता आई। 

पंजाब किंग्स की पारी का हाल

97 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह 13 तो प्रियांश आर्य 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर 7 और जोश इग्लिश 14 और शशांक सिंह 1 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स की ओर से नेहल वढेरा 33 और मार्कस स्टोइनिस 7 रन बन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें- ये है भारत... 30 सेकंड से भी कम टाइम में सूखा चिन्नास्वामी का पानी, 'कंगाल' पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में कराई थी जगहंसाई

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 00:15 IST