अपडेटेड 20 April 2025 at 15:53 IST
PBKS vs RCB: बोझ बन गया था ये स्टार खिलाड़ी, आरसीबी ने कर दिया बाहर, पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव
PBKS vs RCB: RCB ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। खराब फॉर्म से गुजर रहे इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टक्कर पंजाब किंग्स से है। दो दिन पहले ही ये दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं तब पंजाब किंग्स ने RCB को उनके घर पर धूल चटाई थी। अब चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रजत पाटीदार की टीम बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
PBKS बनाम RCB के बीच मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिखाया था, अब RCB ने भी वही काम किया है।
RCB ने लिविंगस्टोन को किया बाहर
आईपीएल 2025 में आधा सफर तय करने के बाद RCB ने आखिरकार प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। खराब फॉर्म से गुजर रहे इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लिविंगस्टोन की जगह RCB की प्लेइंग इलेवन में वेस्ट इंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को जगह मिली है। लियम लिविंगस्टोन ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 17.40 की औसत से सिर्फ 87 रन बनाए थे। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 8.75 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा था, लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे नहीं उतरे।
PBKS vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इसे भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू पर मचाई सनसनी, आउट होने के बाद फूट-फूटकर क्यों रोने लगे? VIDEO देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 15:53 IST