अपडेटेड 18 May 2024 at 17:53 IST

RCB vs CSK: जिसको मिटाना है वो भी अपना है... आखिरी बार साथ दिखेंगे धोनी-विराट! फैंस का छलका दर्द

आरसीबी-सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले में एक टीम को हार तो किसी एक टीम को जीत तो मिलेगी ही लेकिन दिल तो कोहली-धोनी में से किसी एक के क्रिकेट फैन का ही टूटेगा।

Follow :  
×

Share


CSK vs RCB | Image: BCCI/ X

RCB vs CSK: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली और उनके गुरु महेंद्र सिंह धोनी के आमने-सामने होंगे। मैच से पहले सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के मीम्स और रिएक्शन दे रहे हैं।

आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले में एक टीम को हार तो किसी एक टीम को जीत तो मिलेगी ही लेकिन दिल तो क्रिकेट फैंस का टूटेगा। आरसीबी और सीएसके के मुकाबले के पहले सोशल मीडिया पर फैंस इस तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिसे हराना है वो भी तो अपना है।

सोशल मीडिया पर आरसीबी-सीएसके फैंस ने लुटाए इमोशन्स 

सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के फैन और आरसीबी के फैन इस तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं कि मैच में भले किसी भी टीम की हार या जीत हो आज के मुकाबले में हमें किसी अपनो को ही खोना है। एक समय पर धोनी की कप्तानी में विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था। कोहली की कप्तानी में ही एमएस धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एमएस धोनी चाहे टीम इंडिया के कप्तान रहे या न रहे लेकिन वे मेरे लिए हमेशा कप्तान रहेंगे। बात करते हैं आईपीएल में आज के मुकाबले की तो विराट कोहली और एमएस धोनी की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का ये आखिरी मौका है। चेन्नई की टीम को आरसीबी को हराने के लिए बस 1 रन की जरूरत होगी तो वहीं आरसीबी की टीम को सीएसके को हराने के लिए कई तरह के समीकरण बैठाने होंगे।

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम 

आसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी हो तो उसे सीएसके को कम से कम 18 रन से हराना होगा (यदि आरसीबी 200 रन बनाए)।अगर आरसीबी की टीम बाद में बैटिंग करती है तो उसे 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा।  

यह भी पढ़ें- RCB की उम्मीदों पर फिर जाएगा पानी! CSK के खिलाफ मैच में बारिश बनी विलेन तो किसकी सीट होगी कंफर्म? - Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 16:02 IST