अपडेटेड 26 April 2024 at 06:46 IST

RCB ने एक महीने बाद चखा जीत का स्वाद तो खिलखिला उठे विराट कोहली, मैच के बाद जो किया वायरल है

RCB vs SRH: लंबे समय बाद जब RCB ने जीत का स्वाद चखा तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेंगलुरू ने हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया।

Follow :  
×

Share


RCB ने SRH को 35 रन से हरा दिया | Image: IPL/BCCI

RCB vs SRH: आखिर वो पल आ ही गया, जिसका इंतजार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैंस पिछले एक महीने से कर रहे थे। जी हां, आईपीएल 2024 में लगातार छह मैच हारने के बाद RCB को जीत मिली। गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की टीम ने धुरंधर SRH को बुरी तरह धो दिया। लंबे समय बाद जब RCB ने जीत का स्वाद चखा तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने आखिरकार राहत की सांस ली।

आईपीएल 2024 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया। मैच से पहले पैट कमिंस की SRH को भले ही फेवरेट माना जा रहा था लेकिन RCB ने शानदार खेल दिखाते हुए पिछली हार का शानदार अंदाज में बदला लिया। ये सीजन में आरसीबी की दूसरी जीत है। पहली जीत ठीक एक महीने पहले यानि 25 मार्च को मिली थी। उसके बाद से उन्हें 6 लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

RCB जीती तो खिलखिला उठे विराट कोहली

पिछले छह मैचों में हार के बाद विराट कोहली का उदास चेहरा देख RCB के फैंस भी निराश हो जा रहे थे। किंग कोहली रन तो बना रहे थे, लेकिन टीम का प्रदर्शन खास नहीं था। गुरुवार को जब आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया तो विराट कोहली बेहद खुश नजर आए। वो बाउंड्री लाइन से दौड़कर आए और जितने भी खिलाड़ी उन्हें मिले सबको गले लगा लिया। इस दौरान उनके चेहरे की हंसी साफ जाहिर कर रही थी कि इस जीत से उन्हें कितनी राहत मिली है। सबसे अच्छा पल तब आया जब उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस से हाथ मिलाया और SRH के खिलाफ जीत के जश्न में डूबे।

RCB की जीत में चमके कोहली-पाटीदार

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत में विराट कोहली और युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार का अहम योगदान रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया, कोहली और फाफ की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में आरसीबी ने 61 रन बना दिए। दो विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार क्रीज पर आए और धमाल मचा दिया। जब कोहली थोड़ी धीमी बैटिंग कर रहे थे तब पाटीदार ने तेज तर्रार बल्लेबाजी कर रन गति को बढ़ाए रखा। विराट कोहली ने 43 गेंद पर 51 और रजत पाटीदार ने सिर्फ 20 गेंदों पर 50 रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में IPL मुकाबले में पंत ने किसे कर दिया घायल? मैच के बाद ऑन कैमरा मांगी माफी; VIDEO


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 06:46 IST