अपडेटेड 18 May 2025 at 17:19 IST
इंडियन आर्मी को सलाम... जयपुर में पंजाब और राजस्थान की टीम ने गाया राष्ट्रगान, भारत माता की जय-जयकार से गूंजा स्टेडियम
IPL 2025, PBKS vs RR: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने इंडियन आर्मी को स्पेशल अंदाज में ट्रिब्यूट किया।
IPL 2025, PBKS vs RR: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले राजस्थान और पंजाब के खिलाड़ियों ने इंडियन आर्मी को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर 7 मई को पाकिस्तान और PoK में छिपे 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और मिसाइल अटैक कर दिया। जिसमें लगभग 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने इस मिशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा।
इंडियन आर्मी को दिया ट्रिब्यूट
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने भारतीय सेना को सलाम किया और मैच शुरु होने से पहले जयपुर स्टेडियम में राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रगान खत्म होने के बाद पूरे स्टेडियम में "भारत माता की जय" इस नारे का जयघोष होने लगा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पंजाब किंग्स की पारी का हाल
बात करें मुकाबले की तो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स की ओर से नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने अर्द्धशतकीय पारी खेली और साथ ही PBKS ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 17:19 IST