अपडेटेड 10 April 2024 at 16:04 IST

IPL 2024: जब राजस्थान रॉयल्स पर टूटा था कहर, दो साल नहीं दिखा पाई थी किसी को मुंह

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स IPL 2024 सीजन में विजयी रथ पर सवार है, लेकिन आपको बता दें कि एक वक्त ऐसा आया था जब वो किसी को मुंह नहीं दिखा पाई थी।

Follow :  
×

Share


जब राजस्थान रॉयल्स पर लगा था दो साल का बैन | Image: IPL

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब तक हर टीम कम से कम एक मुकाबला हार चुकी, सिवाए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के। संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली ये टीम IPL 2024 में विजय रथ पर सवार है।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मौजूदा IPL सीजन में 4 मैच खेले हैं और चारों जीते हैं और अब वो पांचवीं जीत के लिए तैयार है। राजस्थान आज बुधवार, 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से भिड़ने वाली है और टीम जिस फॉर्म में है, उससे ये साफ है कि गुजरात के लिए ये मैच चुनौतीभरा होगा। इस सीजन अब तक राजस्थान हर टीम पर हावी दिखा है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा आया था, जब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर कहर टूट पड़ा था। टीम दो साल तक किसी को मुंह नहीं दिखा पाई थी। 

मैच फिक्सिंग के लिए लगा था बैन 

दरअसल राजस्थान रॉयल्स को IPL में दो साल का बैन झेलना पड़ा था। मामला मैच फिक्सिंग का था। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले की तह तक जाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक जांच कमेटी बनाई थी, जिसका जिम्मा सुप्रीम कोर्ट के ही पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा को सौंपा गया था। जांच पूरी होने के बाद लोढ़ा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने बैन की सिफारिश की थी और फिर राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगाया गया था। वो 2016 और 2017 IPL सीजन में हिस्सा नहीं ले पाई थी। राजस्थान के अलावा धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पर भी बैन लगा था। 

IPL 2013 से जुड़ा हुआ मामला

दरअसल स्पॉट फिक्सिंग का ये पूरा मामला IPL के छठे सीजन से जुड़ा हुआ है, जब दिल्ली पुलिस ने मुंबई से पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एस. श्रीसंत सहित राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया। साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के को-ऑनर और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भी दोषी पाया गया और उन पर आजीवन किसी भी क्रिकेट मैच में शिरकत करने पर बैन लगा दिया गया। 

ये भी पढ़ें- सिंगापुर में जन्मा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला; अब IPL में गदर मचा रहा ये खिलाड़ी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 15:51 IST