अपडेटेड 2 April 2025 at 21:11 IST
राजस्थान को पहली जीत दिलाने पर रियान पराग के जमीन पर नहीं पड़ रहे थे पैर, अब हो गया खेला, बदलेगा कप्तान!
IPL 2025, Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में अभी राजस्थान रॉयल्स टीम का जीत का खाता खुला ही था कि कप्तान रियान पराग से कप्तानी छीन गई। अब आप सोच रहे होंगे कि राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था फिर उन्हें कप्तानी से क्यों हटाया जा रहा है? आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।
दरअसल आईपीएल 2025 शुरु होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं थे। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उनकी उंगली में फैक्चर हो गया था। जिसकी वजह से मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। राजस्थान रॉयल्स उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर अभी तक के 3 मैचों में खिला रहा था।
संजू सैमसन कप्तानी के लिए फिट
क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) की मेडिकल टीम ने पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स के तीसरे मैच के बाद ही सैमसन अपने फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु स्थित COE पहुंचे थे। यहां से मेडिकल टीम ने उनकी पूरी तरह से जांचने के बाद विकेटकीपिंग की भी इजाजत दे दी। इससे पहले संजू अभी तक आईपीएल 2025 में सिर्फ बल्लेबाजी ही करने आते थे।
रियान पराग ने संभाली थी कप्तानी
सैमसन की पूरी तरह से फिट न होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की कमान रियान पराग के कंधों पर थी। उनकी कप्तानी में राजस्थान को पहले और दूसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तीसरे मैच में टीम ने जोरदार वापसी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया और सीजन में पहली जीत दर्ज की लेकिन जीत दर्ज के बाद ही रियान पराग को कप्तानी से हटना पड़ रहा है। राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच 5 अप्रैल को मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स से होगा। इस मुकाबले से ही संजू बतौर कप्तान फिर से टीम में वापसी कर सकते हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 21:11 IST