अपडेटेड 17 May 2025 at 16:17 IST

IPL रीस्टार्ट में बारिश बनेगी विलेन! आरसीबी बनाम केकेआर मैच को लग सकता है ग्रहण, कैसा है चिन्नास्वामी पिच का मिजाज?

IPL 2025 Restart: 17 मई यानी आज से आईपीएल 2025 दोबारा से शुरु होने वाला है। आईपीएल रीस्टार्ट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

Follow :  
×

Share


Rain can be villain in RCB vs KKR Match get to know M.Chinnaswamy Pitch Report and weather update | Image: ANI and Instagram

IPL 2025 Restart: आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने वाला है। 17 मई से आईपीएल रीस्टार्ट मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन 17 मई को बेंगलुरु में होने वाले इस मुकाबले पर ग्रहण लग सकता है।

फैंस बेसब्री से आईपीएल के दोबारा शुरु होने का इंतजार कर रहे थे। आज उनका वो इंतजार खत्म होने वालाहै लेकिन डर इस बात का है कि बेंगलुरु में बारिश कोलकाता और आरसीबी मैच के मजे को फीका न कर दे। ये आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला होने वाला है।

फैंस का मजा हो सकता है किरकिरा

आरसीबी और केकेआर के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार दोपहर से शाम तक बेंगलुरु में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा मैच की पूर्व संध्या पर आरसीबी और केकेआर के प्रैक्टिस सेशन भी बारिश की वजह से प्रभावित हुए थे।

बारिश बन सकती है विलेन

मौसम विभाग के अनुसार, शाम 7 बजे टॉस के वक्त बेंगलुरु में 49% बारिश के अनुमान लगाए गए हैं। इसके बाद रात 8 बजे बारिश का अनुमान 63% बताया गया है। इसके एक घंटे बाद यानी रात 9 बजे बारिश की संभावना 71% बताई गई है। हालांकि चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम काफी शानदार है जो मैदान का पानी कुछ ही देर में सूखा देता है, फिर भी अगर मैच में बारिश दस्तक देती है तो फैंस का मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।

चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट

बात करें चिन्नास्वामी के पिच रिपोर्ट की तो इस पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस मैदान की छोटी बाउंड्री होने की वजह बल्लेबाजों को सही उछाल मिलता है जिससे वे खुलकर शॉट खेल पाते हैं। ऐसे में आरसीबी और केकेआर रे बीच ये मुकाबला हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। इस मैदान पर ज्यादात्तर 200-210 के बीच स्कोर जाता है। 

ये भी पढ़ें- EXPLAINER/ RCB, गुजरात-मुंबई से लेकर दिल्ली तक... प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसको चाहिए कितने अंक? समझें पूरा समीकरण


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 16:17 IST