अपडेटेड 27 March 2025 at 13:58 IST
क्विंटन डी कॉक की पारी से गदगद हुए राहुल द्रविड़, व्हीलचेयर से उठकर कर किया कुछ ऐसा, VIDEO जीत लेगा दिल
RR vs KKR मैच में केकेआर के क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी ने सभी का दिल जीता। इस दौरान आरआर के कोच राहुल द्रविड़ भी उनकी सराहना करने से नहीं चूके।
IPL 2025, Rahul Dravid and Quinton de Kock: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने 8 विकेट से जीत हासिल की। केकेआर की जीत में क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी ने अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने भी उनकी बल्लेबाजी की सराहना की।
आईपीएल 2025 से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ के पैर मे फैक्चर हो गया था जिसकी वजह से वो अभी तक सीजन में जितनी बार भी देखे गए या तो व्हीलचेयर पर थे या बैसाखी के सहारे दिखे। बुधवार को भी राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के मैच के दौरान द्रविड़ व्हीलचेयर और बैसाखी के सहारे चलते दिखे। लेकिन इसके बावजूद वे क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी की सराहना करने से नहीं चूके।
शतक से चूके क्विंटन डी कॉक
आईपीएल 2025 के 6वें मैच में जहां केकेआर को सीजन की पहली जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान के लिए ये लगातार दूसरी हार थी। कोच द्रविड़ आरआर की हार से निराश थे पर कहते हैं न जौहरी को हीरे की परख होती है। क्विंटन डी कॉक अपने शतक से बस तीन रन दूर रह। ऐसे में शायद उन्हें और सारे केकेआर फैन में इस बात का मलाल देखने को मिला। क्विंटन डी कॉक ने विजयी छक्का लगाकर कोलकाता को जीत तो दिलाई पर अपना शतक पूरा न कर सके।
राहुल द्रविड़ ने की क्विंटन डी कॉक की सराहना
कोलकाता को जीत दिलाने के बाद जब क्विंटन डी कॉक सभी से हाथ मिला रहे थे तो राहुल द्रविड़ ने उनको खड़े होकर शाबाशी दी और उनकी बेहतरीन पारी की सराहना भी की। द्रविड़ और डी कॉक के बीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मैच का हाल
बात करें मुकाबले की तो केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा ध्रुव जुरेल ने बनाया। जुरेल 33 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। कोलकाता को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 2 विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 13:58 IST