अपडेटेड 19 April 2025 at 14:04 IST
अब वो पुरानी बात है... अपने दिल का हाल बयां कर रही थीं प्रीति जिंटा, चहल ने ऐसा क्या कह दिया? खिलखिला उठीं डिंपल गर्ल
KKR के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद प्रीति जिंटा ने यूट्यूब चैट के लिए युजवेंद्र चहल को बुलाया। दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये टीम अलग अंदाज में खेल रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 111 रनों के टोटल को डिफेंड कर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद फ्रेंचाइजी की सह-मालकिन प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही पंजाब किंग्स को जीत मिली थी, प्रीति जिंटा खुशी से उछल पड़ीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मैदान में आकर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली उस ऐतिहासिक जीत में युजवेंद्र चहल का सबसे बड़ा योगदान था। स्टार स्पिनर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे। चहल ने एक ही ओवर में रिंकू सिंह और अगली गेंद पर रमनदीप सिंह को आउट कर सनसनी मचा दी थी। मैच के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने मैदान पर चहल से मुलाकात की और उन्हें जादू की झप्पी भी दी। अब पंजाब किंग्स ने अपने यूट्यूब पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें प्रीति जिंटा स्टार स्पिनर से अपने दिल की बात बता रही हैं।
प्रीति जिंटा ने चहल से कही दिल की बात
KKR के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद प्रीति जिंटा ने यूट्यूब चैट के लिए युजवेंद्र चहल को बुलाया। पंजाब किंग्स की को-ओनर ने पूछा कि जब स्कोर पर इतने कम रन थे तो आपके दिमाग में क्या चल रहा था? चहल ने जवाब दिया- ''इतना कम रन बनने के बाद जब हमनें बल्लेबाजों से बात किया तो उन्होंने कहा कि इस विकेट पर बैटिंग इतना आसान नहीं है और पावरप्ले काफी अहम होगा। श्रेयस अय्यर ने भी कहा कि पॉजिटिव रहना है, जब तक आखिरी गेंद नहीं हो जाता, हार नहीं मानना है, तो ये सब टीम के प्रयास से हो सका।''
प्रीति जिंटा ने पिछले सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि पहले पंजाब किंग्स के साथ ऐसा होता था कि हम जीता हुआ मैच भी हार जाते थे। आज हम हारा हुआ मैच जीत रहे हैं। इतना सुनते ही युजवेंद्र चहल ने कहा- 'वो पास्ट था मैम।' स्टार स्पिनर की ये बात सुनकर प्रीति जिंटा खिलखिला उठीं और उन्होंने बाकी बचे मैचों के लिए चहल को शुभकामनाएं दी।
IPL के सबसे सफल गेंदबाज हैं चहल
बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने 167 मैचों में 213 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में पीयूष चावला (192 विकेट) दूसरे और भुवनेश्वर कुमार (189 विकेट) तीसरे नंबर पर हैं।
इसे भी पढ़ें: यही है पाकिस्तान की औकात! PSL देखने स्टेडियम पहुंचा फैन, बोर होकर देखने लगा IPL, इंटरनेशनल बेइज्जती का LIVE VIDEO
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 14:04 IST