अपडेटेड 13 April 2024 at 16:22 IST

PBKS vs RR: जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी राजस्थान और पंजाब, जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स और राजस्थआन रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 13 अप्रैल को मुकाबला खेला जाना है।

Follow :  
×

Share


PBKS vs RR | Image: IPLT20.com

PBKS vs RR: आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 13 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में बहुत नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों ही टीमें पिछले मुकाबले में हार के बाद इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर है तो वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 8वें स्थान पर है। मुकाबले से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल के बारे में जान लेते हैं।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इस हेड टू हेड रिकॉर्ड में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है। राजस्थान ने 26 में से 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं बात करें पंजाब की तो पंजाब किंग्स ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट प्लेयर: केशव महाराज/नंद्रे बर्गर]

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा [इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह]

PBKS vs RR: पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के पक्ष में रही है। यहां खेले गए पिछले दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 175 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। ऐसा लगता है कि मुल्लांपुर का कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है।

PBKS vs RR: मौसम का हाल

एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, 13 अप्रैल को चंडीगढ़ का मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है। मैच के दिन तापमान 44% आर्द्रता के साथ 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि शनिवार को ओस बड़ी भूमिका नहीं निभा सकती है।

यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा बन सकते हैं कप्तान! मुंबई इंडियंस से बड़ी खबर, हार्दिक पांड्या क्या छिपा रहे हैं - Republic Bharat

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 16:00 IST