अपडेटेड 29 May 2025 at 18:18 IST

IPL 2025: PBKS vs RCB कौन जितेगा क्वालीफायर-1 का जंग? थोड़ी देर में होगा मुकाबला, प्लेऑफ में अपने रिकॉर्ड देख दोनों टीमों पर मानसिक दबाव

IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 में से 9-9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा, दोनों टीमों के एक-एक मैच ड्रा भी रहे हैं। इस तरह दोनों के खाते में 19-19 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट के मामले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

Follow :  
×

Share


IPL 2025: PBKS vs RCB कौन जितेगा क्वालीफायर-1 का जंग? थोड़ी देर में होगा मुकाबला, प्लेऑफ में अपने रिकॉर्ड देख दोनों टीमों पर मानसिक दबाव | Image: PBKS and Instagram

IPL 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला आज पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में होगा, जहां दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए आमने-सामने होंगी। इस मैच में जो टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका एलिमिनेटर के विजेता के खिलाफ मिलेगा।
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स 2014 के बाद से अब तक कोई फाइनल नहीं खेल पाई है, वहीं आरसीबी 2016 के बाद से फाइनल में जगह बनाने के लिए तरस रही है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला इतिहास बदलने और खिताबी दौड़ में मजबूती से लौटने का सुनहरा मौका है।


IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 में से 9-9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा, दोनों टीमों के एक-एक मैच ड्रा भी रहे हैं। इस तरह दोनों के खाते में 19-19 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट के मामले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यही कारण है कि पंजाब किंग्स IPL 2025 के लीग चरण की नंबर वन टीम बनकर क्वालिफायर में उतरेगी। अब जब दोनों टीमें पहले क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी, तो मुकाबला सिर्फ फाइनल में पहुंचने का नहीं, बल्कि सत्र के सबसे संतुलित प्रदर्शन का भी होगा।


प्लेऑफ में आरसीबी और पंजाब का ऐसा रहा प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक कुल 15 प्लेऑफ मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें केवल 5 में जीत मिली है, जबकि उन्हें 10 बार हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स (PBKS) ने अब तक केवल 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उन्हें 3 बार हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए कहा जा सकता है कि दोनों टीमों का प्लेऑफ रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, जो फाइनल तक पहुंचने के उनके सपने को चुनौती देता है। आज के पहले क्वालिफायर मैच में दोनों टीमें न केवल अपनी जीत की भूख दिखाएंगी, बल्कि प्लेऑफ में बेहतर प्रदर्शन कर अपने रिकॉर्ड को सुधारने का भी प्रयास करेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस कड़ी टक्कर में कौन बाजी मारेगा।


पंजाब ने 35 में से 18 में मारी है बाजी जबकि आरसीबी ने 35 में 17 मैच जीते

पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने 18 बार जीत हासिल की है, जबकि RCB को 17 बार जीत मिली है, जो दोनों टीमों के बीच बेहद करीबी मुकाबले को दर्शाता है। IPL 2025 में भी दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है। इस प्रकार इस सीजन में भी दोनों टीमों के बीच बराबरी की स्थिति है। ऐसे में जब ये दोनों टीमें आज क्वालिफायर में भिड़ेंगी, तो दर्शकों को एक और रोमांचक और कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।

यह भी पढ़ेंः बॉलर ने बल्लेबाज को मारा घूसा; दोनों भिड़े तो अंपायर आया बीच बचाव करने

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 18:18 IST