अपडेटेड 1 April 2025 at 23:11 IST

PBKS vs LSG: प्रभसिमरन सिंह-श्रेयस अय्यर ने इकाना में उड़ाया गर्दा, लखनऊ को उसी के घर में 8 विकेट से रौंदा

IPL 2025, PBKS vs LSG: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने 8 विकेट से जीत हासिल की।

Follow :  
×

Share


Shreyas Iyer and Prabhsimran Singh | Image: AP

IPL 2025, PBKS vs LSG: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने इकाना में गर्दा उड़ा दिया। पंजाब ने लखनऊ को उसी के घर में 8 विकेट से करारी मात दी। इसी के साथ ये पंजाब की सीजन की लगातार दूसरी जीत रही और लखनऊ की दूसरी हार।

पंजाब किंग्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह 69 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच प्रभसिमरन सिंह को चुना गया।

मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन के बल्ले से निकले।

लखनऊ की ओर से एडेन मार्क्ररम 28, मिचेल मार्श 0, निकोलस पूरन 44, ऋषभ पंत 2, डेविड मिलर 19 रन, आयुष बदोनी 41, अब्दुल समद 27 रन, शार्दुल ठाकुर 3 और अवेश खान 0 रन पर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

प्रभसिमरन सिंह की तूफानी पारी

टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स का पहला विकेट 26 रन के स्कोर पर प्रियांश आर्या के रूप में गिरा। प्रियांश 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दूसरे छोर पर प्रभसिमरन कौर ने पारी को संभाले रखा और 9 चौके 3 छक्के की मदद से 34 गेंदों पर ताबड़तोड़ 69 रनों की पारी खेल डाली।

प्रभसिमरन सिंह के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला और 30 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब किंग्स की ओर से नेहल वडेदा ने भी 43 रनों की नाबाद खेली खेलते हुए लखनऊ को 8 विकेट से करारी मात दी। ये पंजाब की सीजन की लगातार दूसरी जीत है तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की दूसरी हार।

ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स का मजाक उड़ाना ऋषभ पंत को पड़ा भारी, श्रेयस अय्यर ने कह कर किया आउट, VIDEO वायरल


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 22:46 IST