अपडेटेड 27 April 2024 at 22:19 IST

जैक फ्रेजर मैकगर्क के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, कोच प्रवीण आमरे ने की युवा खिलाड़ी की तारीफ

नेट्स पर मैकगर्क को देखकर ही पता चल गया था कि वह एक्स फैक्टर हो सकता है : आमरे

Follow :  
×

Share


Jake Fraser-McGURK put on a show on debut. The right-hander scored 55 to take the game away from LSG. | Image: BCCI

MI vs DC: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में 27 गेंद में 84 रन की पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क की तारीफ करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि उन्हें नेट्स पर खेलते देखकर ही पता चल गया था कि वह टीम के लिये एक्स फैक्टर हो सकते हैं ।

मैकगुर्क की पारी से दिल्ली ने चार विकेट पर 257 रन बनाये जिसके जवाब में मुंबई दस रन पीछे रह गई । मैकगुर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने लुंगी एंगिडि के विकल्प के रूप में 50 लाख रूपये की बेसप्राइज पर खरीदा था और अब वह टीम के लिये सर्वोच्च रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं ।

आमरे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘जैक ने अभी तक तीन ही मैच खेले हैं लेकिन हमें नेट्स पर ही पता चल गया था कि वह टीम के लिये एक्स फैक्टर हो सकता है । उसकी वजह से ही हमें अच्छी शुरूआत मिली है और हम जीत सके ।’’ उन्होंने एक ही ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और निहाल वढेरा के विकेट लेने वाले इंपैक्ट खिलाड़ी रसिख सलाम की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ रसिख ने पिछले मैच में भी तीन विकेट लिये थे । उसके पास कमाल की वैरिएशन है और इस विकेट पर शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के विकेट लेना आसान नहीं था ।’’

आईपीएल के इस सत्र में बड़े स्कोर के बीच गेंदबाजों का मनोबल बनाये रखने को अहम बताते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ यह प्रारूप गेंदबाजों के लिये कठिन है और उनका मनोबल बनाये रखना बहुत जरूरी है । खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करना अहम है और उन्हें लगातार प्रोत्साहित करते रहने से वे दमदार वापसी कर सकते हैं ।’’ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की चोटों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें फिट होने में एक सप्ताह लगेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ईशांत कमर की चोट से और वॉर्नर हाथ में लगी चोट से उबरे नहीं हैं । वहीं साव भी शत प्रतिशत फिट नहीं थे लिहाजा हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे ।’’ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड ने कहा कि पावरप्ले में उनकी टीम दिल्ली के जैसा प्रदर्शन करने से चूक गई। दिल्ली ने पहले छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 92 रन बनाये थे । उन्होंने कहा ,‘‘ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत जरूरी थी लेकिन हम वहीं चूक गए । यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था । अपने प्रदर्शन से हम निराश है और इसकी समीक्षा करके बाकी मैचों में बेहतर वापसी की कोशिश करेंगे ।’’

यह भी पढ़ें- टूटते-टूटते रह गया गेल का महारिकॉर्ड, कौन हैं फ्रेजर मैकगर्क? जिन्होंने मुंबई इंडियंस की बैंड बजा दी - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 April 2024 at 22:19 IST