अपडेटेड 25 March 2024 at 18:53 IST
IPL 2024: कप्तानी में मनमानी करते हैं हार्दिक पांड्या! ये आंकड़े दे रहे गवाही
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की IPL 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। उसे हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद हार्दिक पर सवाल उठ रहे हैं।
IPL 2024: जिस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा दिग्गज तेज गेंदबाज हो, गेराल्ड कोएत्जे (Gerald Coetzee) जैसा वर्ल्ड कप स्टार हो पीयूष चावला जैसा फिरकी गेंदबाज हो, उस टीम में पारी का पहला ओवर कोई ऑलराउंडर करे तो सवाल उठना लाजिमी है। आप ये सोच रहे होंगे कि हम किस बारे में किसकी बात कर रह हैं तो आपको बता देते हैं कि यहां बात हो रही है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीजन रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी है, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। मुंबई को रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा है। मैच के दौरान काफी कुछ ऐसा भी हुआ, जिसको लेकर हार्दिक का काफी आलोचना हो रही है। लोग कर रहे हैं कि हार्दिक कप्तानी में मनमामी करते हैं और IPL 2024 के पहले मैच में ही उन्होंने अपनी चलाई। ये हम नहीं कह रहे, मैच के दौरान सामने आए आंकड़े कह रहे हैं। आइए आपको भी वो दिखाते हैं।
पहले ही ओवर में बॉलिंग करने लगे हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2024 IPL के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बुमराह, कोएत्जे और चावला जैसे दिग्गज गेंदबाज मौजूद होने के बावजूद हार्दिक पांड्या ने खुद ही गेंद पकड़ ली और पारी का पहला ओवर खुद कराने लगे, हालांकि उन्होंने पहली बार ऐसा नहीं किया है। वो अक्सर कप्तानी में मनमानी करते नजर आए हैं। ये हम नहीं आंकड़े बता रहे हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या ने T20 क्रिकेट में अब तक 36 पारियों में कप्तानी की है, जिसमें से 27 बार उन्होंने पहला ओवर किया है, जबकि 155 पारियां उन्होंने बतौर खिलाड़ी खेली हैं और इसमें उन्हें सिर्फ 12 बार पहला ओवर मिला है। इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हार्दिक बतौर कप्तान अपनी मनमानी करते हैं और गेंदबाजी करने को लालायित रहते हैं।
हार्दिक ने की खराब गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला ओवर किया, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए। ऋद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल ने चौकों के साथ उनका स्वागत किया। हार्दिक ने अपने पहले ओवर में 11 रन दिए। हार्दिक ने कुल 3 ओवर किए और 10 की इकोनॉमी से 30 रन दिए और बहुत महंगे रहे। हार्दिक का पहला ओवर करने पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी काफी हैरान दिखे। सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हार्दिक के इस फैसले से हैरान नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं हार्दिक जब गेंदबाजी करने उतरे तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी सवाल किया कि बुमराह कहां हैं?
इसके बाद बुमराह ने मोर्चा संभाला और तुरंत विकेट चटकाया, जिस पर इरफान ने पोस्ट किया और लिखा-
ये पहले ही हो जाता। बूम-बूम। वो बहुत शानदार हैं।
मुंबई इंडियंस के 2024 IPL अभियान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। पहले मैच में उसे गुजरात से 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 169 करन का टारगेट दिया, लेकिन वो 162 रन ही बना पाई। टीम को अब अगले मैचों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुंबई इंडियंस का अगला मैच 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 March 2024 at 18:40 IST