अपडेटेड 11 April 2025 at 19:52 IST
CSK की कमान संभालते ही MS Dhoni ने कर दिया बड़ा बदलाव, ढूंढ लिया ऋतुराज गायकवाड़ का विकल्प, देखें प्लेइंग XI
CSK vs KKR: चेन्नई की डूबती नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी एक बार फिर एमएस धोनी के मजबूत कंधे पर है। ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
KKR vs CSK: आईपीएल 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। CSK की डूबती नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी एक बार फिर एमएस धोनी के मजबूत कंधे पर है। जी हां, ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और अब बाकी बचे मैचों में महेंद्र सिंह धोनी सीएसके की कप्तानी करेंगे।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे KKR बनाम CSK मैच में जैसे ही एमएस धोनी टॉस के लिए मैदान में पहुंचे, स्टेडियम में पहुंचे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, सिक्का कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के पक्ष में गिरा, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
CSK की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव
जब एमएस धोनी से टॉस पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही करने वाले थे। ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के बारे में बात करते हुए माही ने कहा कि उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है, इसलिए वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वो बहुत ही पारंपरिक तरीके के बल्लेबाज हैं जो गेंद को अच्छे से टाइमिंग करते हैं। निश्चित तौर से उनकी कमी खलेगी।
ऋतुराज की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका
क्रिकेट में एक पुरानी कहावत है- किसी के नुकसान से किसी को फायदा। आईपीएल 2025 की शुरुआती मैचों में फेल होने के बाद अब राहुल त्रिपाठी पर एमएस धोनी ने फिर से भरोसा जताया है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। राहुल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं CSK की प्लेइंग इलेवन में एक और बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की जगह प्लेइंग इलेवन में अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है।
KKR vs CSK: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (WK), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (C), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
इसे भी पढ़ें: हार के बाद KL Rahul की पीठ थपथपा रहे थे कोहली, रजत पाटीदार ने ऐसा क्या किया? फैंस का फूटा गुस्सा, VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 19:52 IST