अपडेटेड 1 April 2024 at 11:28 IST
जिस जडेजा ने CSK को बनाया चैंपियन उसपर धोनी को नहीं भरोसा? LIVE मैच में किया कुछ ऐसा मचा बवाल!
CSK vs DC: एमएस धोनी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर फैंस को तो खुश किया लेकिन इस बीच उन्होंने मैदान पर ऐसा फैसला लिया जिससे फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं।
CSK vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन पहली बार जीत का स्वाद चखा। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में CSK के सुपरस्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पहली बार बल्लेबाजी करने आए और आते ही छा गए। एमएस धोनी ने महज 16 गेंदों पर 231.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
एमएस धोनी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर फैंस को तो खुश किया लेकिन इस बीच उन्होंने मैदान पर ऐसा फैसला लिया जिससे फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं। बता दें कि धोनी जब बल्लेबाजी करने आए उस समय रवींद्र जडेजा उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स मैच में पिछड़ रही थी और तभी माही ने बड़ा फैसला लिया।
धोनी को जडेजा पर नहीं भरोसा?
बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। पिछली बार फाइनल में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर CSK को चैंपियन बनाया था। जडेजा ने हारी हुई बाजी चेन्नई को जीता दी थी। हालांकि, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ऐसा लम्हा आया जब धोनी ने जडेजा को स्ट्राइक से दूर रखा। हैरान करने वाली बात ये है कि रवींद्र जडेजा धोनी से पहले बैटिंग करने आए थे लेकिन आखिरी के कुछ गेंदों पर माही ने सिंगल लेने से इनकार किया और खुद मोर्चा संभालने का फैसला किया।
एमएस धोनी ने 16 गेंदों पर 37 रनों की धमाकेदार पारी तो खेली लेकिन इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा को स्ट्राइक से दूर रखा। उनके इस निर्णय पर सोशल मीडिया पर फैंस सवाल उठा रहे हैं। फैंस का मानना है कि अंतिम ओवरों में जडेजा भी खतरनाक साबित हो सकते थे और उन्हें स्ट्राइक से दूर रखना धोनी का गलत फैसला था। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सर जडेजा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके जड़े लेकिन लास्ट 12 गेंदों पर वो स्ट्राइक से दूर रहे। 19वें ओवर से लेकर 20वें ओवर तक धोनी ने सिंगल लेने से इनकार किया।
विशाखापट्टनम में खेले गए मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रनों की कीमती पारी खेली।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 April 2024 at 10:45 IST