अपडेटेड 3 April 2025 at 07:25 IST
हम पास हैं फिर भी कितनी है दूरियां... कोहली को गेंद करने से पहले सिराज की आंखों में आंसू, भावुक कर देगा VIDEO
RCB vs GT: विराट कोहली स्ट्राइक पर आए तो सिराज के लिए मानो वक्त रुक गया। आईपीएल में 7 साल उन्होंने जिस टीम के लिए खेला, अब उन्हीं के खिलाफ खेल रहे थे।
Mohammed Siraj Emotional: इंग्लिश में एक कहावत है, 'द शो मस्ट गो ऑन'। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जर्सी उतारकर गुजरात टाइटंस की पहन तो ली, लेकिन उनके दिल में कहीं ना कहीं अभी भी RCB और अपने विराट कोहली भईया के लिए वही जगह है जो पहले थी। आईपीएल 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 8 विकेट से हरा दिया। अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे और शानदार प्रदर्शन किया।
बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक भावुक लम्हा आया जिसे देखकर सच्चे क्रिकेट फैंस की आंखें भी नम हो गई होगी। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। RCB की तरफ से फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे।
कोहली के सामने इमोशनल हुए सिराज
GT के कप्तान शुभमन गिल ने गेंद मोहम्मद सिराज को थमाई। विराट कोहली स्ट्राइक पर आए तो सिराज के लिए मानो वक्त रुक गया। आईपीएल में 7 साल उन्होंने जिस टीम के लिए खेला, अब उन्हीं के खिलाफ खेल रहे थे। सामने थे विराट कोहली, जिन्होंने मुश्किल समय में भी सिराज का साथ दिया था। एक समय था जब आईपीएल में सिराज काफी महंगे साबित हो रहे थे, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें गालियां देते थे, बाहर करने की मांग करते थे। तब विराट कोहली ने उनका साथ दिया और RCB ने उन्हें रिटेन किया।
आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मोहम्मद सिराज का साथ छूटा। सफर नया था, लेकिन यादें पुरानी। जिस एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सिराज विकेट लेने के बाद भागकर विराट कोहली को गले लगाते थे, आज उसी मैदान पर उन्हें आउट करने के लिए भाग रहे थे। हालांकि, पहली गेंद डालने से पहले वो रुके, थोड़े घबराए, आंखें नम थी, लेकिन वही इंग्लिश की पुरानी कहावत- 'द शो मस्ट गो ऑन'। उन्होंने अपने इमोशन को काबू किया और फिर सनसनी मचा दी। RCB बनाम GT मैच का ये मोमेंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस भी इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं।
गुजरात की जीत में चमके सिराज
मैच की बात करें तो लगातार दो जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की गाड़ी पटरी से उतरी और गुजरात टाइटंस ने उन्हें 8 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने स्कोरबोर्ड पर 169 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 गेंदों पर 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। सिराज को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इसे भी पढ़ें: फ्लावर नहीं फायर हैं DSP सिराज... सॉल्ट थे कुटाई के मूड में; उखाड़ दिया स्टंप, VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 07:25 IST