अपडेटेड 29 March 2025 at 07:55 IST
सिर पर लगी गेंद तो तिलमिलाए विराट कोहली, अगली दो गेंदों पर ऐसा क्या किया? चेन्नई में लगे RCB के नारे; VIDEO वायरल
CSK vs RCB मुकाबले के दौरान चेन्नई के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की एक बाउंसर गेंद विराट कोहली के हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद कोहली ने पथिराना से बदला लिया।
CSK vs RCB, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जिसमें बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई को उसी के घर में पटखनी दी। मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की एक बाउंसर गेंद विराट कोहली के हेलमेट पर जा लगी।
जिसके बाद से कोहली ने कुछ ऐसा किया कि सीएसके के होम ग्राउंड पर RCB, RCB के नारे लगने लगे। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले में 50 रनों से हराकर पॉइंट टेबल पर ऊंची छलांग लगाई है। धोनी की टीम को हराने के बाद से विराट कोहली की बेंगलुरु टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।
मथीशा पथिराना ने कोहली को फेंकी बाउंसर
इस मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों को आरसीबी के बल्लेबाजों से कड़ी चुनौती देखने को मिली। चेन्नई की ओर से 11वां ओवर डालने आए मथीशा पथिराना। पथिराना ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली को ऐसी बाउंसर डाली जो सीधा उनके हेलमेट पर लगी। हेलमेट पर गेंद लगने के बाद से विराट कोहली कुछ देर के लिए असहज दिखाई दिए। लेकिन इसके बाद कोहली ने जो किया वो पथिराना को हमेशा याद रहेगा।
कोहली ने मथीशा पथिराना से लिया बदला
कोहली ने मथीशा पथिराना की अगली ही गेंद पर जोर छक्का जड़कर अपना बदला पूरा किया। छक्का मारने के बाद कोहली ने पथिराना को आंख दिखाते हुए कुछ कहा भी। कोहली का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ छ्क्के के बाद से ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने एक जोरदार चौका जड़ा। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बाउंसर के बाद चौका-छक्का जड़ने का कोहली का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया।
17 साल बाद चेन्नई में आरसीबी से हारा CSK
मथीशा पथिराना से पहले विराट कोहली को खलील अहमद ने भी बाउंसर फेंकी थी। मुकाबले की बात करें तो सीएसके को इस मैच में 50 रनों से हार मिली। टॉस जीतकर चेन्नई ने आरसीबी को पहले बैटिंग का न्योता दिया। आरसीबी ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। वहीं सीएसके इस टारगेट तो चेज नहीं कर पाई और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 07:55 IST