अपडेटेड 6 April 2025 at 08:13 IST

RR vs PBKS मैच में गजब ड्रामा, अंपायर ने ऐसा क्या किया? जमीन पर बैठ गए सैमसन, 5 मिनट तक रुका खेल, हैरान कर देगी वजह

RR vs PBKS: मैच के आखिरी पलों में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स की टीम मुकाबला जीत गई थी, लेकिन उन्हें जश्न मनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

Follow :  
×

Share


RR vs PBKS मैच की आखिरी गेंद पर गजब ड्रामा | Image: IPLT20.COM

Punjab Kings vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरआर ने पंजाब के विजय अभियान को रोक दिया। संजू सैमसन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया। RR बनाम PBKS मैच के आखिरी पलों में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स की टीम मुकाबला जीत गई थी, लेकिन उन्हें जश्न मनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने तेज तर्रार बैटिंग कर राजस्थान रॉयल्स को मजबूत शुरुआत दिलाई। यशस्वी ने 67 और कप्तान संजू ने 38 रन बनाए। 206 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।

आखिरी गेंद पर गजब ड्रामा

पंजाब किंग्स की बैटिंग पारी के आखिरी ओवर में मजेदार घटना घटी। जोफ्रा आर्चर की अंतिम गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने चौका जड़ा लेकिन इससे राजस्थान रॉयल्स को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वो मैच जीत चुके थे। जैसे ही संजू सैमसन एंड कंपनी जश्न मनाने वाली थी, तभी अंपायर ने उन्हें रोका। सब हैरान हो गए कि आखिर हुआ क्या। पहले लगा कि शायद जोफ्रा आर्चर ने नो बॉल फेंका है जिसे अंपायर चेक करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं था।

दरअसल, अंपायर ये चेक कर रहे थे कि आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले 30-यार्ड सर्कल पर राजस्थान रॉयल्स के कितने खिलाड़ी मौजूद थे। ऑन फील्ड अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया। आरआर के कप्तान संजू सैमसन जीत के करीब थे लेकिन उन्हें जश्न मनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। खेल लगभग 5 मिनट तक रुका रहा। ये सब देखकर संजू सैमसन बोर हो गए और वो जमीन पर बैठ गए। इस दौरान रियान पराग और यशस्वी जायसवाल भी अंपायर से बातचीत करते दिखे।

रीप्ले देखकर लगा कि राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी ही 30-यार्ड सर्कल के अंदर हैं। हालांकि, अंपायर के फैसले ने सबको हैरान कर दिया। 2-3 मिनट तक चेक करने के बावजूद थर्ड अंपायर ने इसे लीगल डिलीवरी करार दिया और इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली। RR ने इस सीजन में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, 2 में उन्हें जीत मिली है जबकि शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: खोदा पहाड़ निकली चुहिया... रनों के लिए तरस रहे थे MS Dhoni, नवजोत सिद्धू ने LIVE मैच में उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 April 2025 at 08:13 IST