अपडेटेड 11 April 2025 at 15:55 IST

ये मेरा मैदान है... KL Rahul ने छाती ठोककर किया ऐलान, देखते रह गए कोहली, RCB को हराने के बाद जश्न का VIDEO वायरल

KL Rahul ने अपने घरेलू मैदान पर 93 रनों की शानदार पारी खेली और दिल्ली कैपिटल्स को जिताने के बाद मजेदार अंदाज में जश्न मनाया।

Follow :  
×

Share


केएल राहुल का जश्न वायरल | Image: X

KL Rahul Celebration: बॉलीवुड फिल्म का एक लोकप्रिय गाना है, 'ठुकरा के मेरा प्यार... अब इंतकाम देखोगे।' आईपीएल 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराकर जीत का चौका लगाया। बेंगलुरू के लोकल बॉय केएल राहुल ने शानदार पारी खेलकर जिस अंदाज में जश्न मनाया वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली को जिताने के बाद राहुल ने अपने जश्न के जरिए RCB के जख्म में नमक रगड़ने का काम किया।

गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। एक समय पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम संकट में थी। राहुल फिर संकट मोचक बने और दिल्ली की डूबती नैया को पार लगाने का काम किया। वैसे तो केएल राहुल बड़े ठंडे मिजाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिल में RCB टीम मैनेजमेंट के लिए गुस्सा है, जिसे उन्होंने सबके सामने जाहिर किया।

RCB की बैटिंग लड़खड़ाई

आईपीएल 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हुआ। रजत पाटीदार के टॉस हारने का सिलसिला जारी रहा और अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। RCB की शुरुआत तो बुलेट ट्रेन की रफ्तार से हुई लेकिन ऐसा लगा कि 4 ओवर बाद किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जैसे-तैसे 163 रनों तक पहुंची।

केएल राहुल का जश्न वायरल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। DC ने महज 10 रनों पर दो विकेट खो दिए। इसके बाद केएल राहुल बैटिंग करने आए और उन्होंने टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे लेकिन जब तक राहुल क्रीज पर थे RCB को भी पता था कि ये मुकाबला उनके पहुंच से बाहर है। कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज ने अपने घरेलू मैदान पर 93 रनों की शानदार पारी खेली और दिल्ली कैपिटल्स को जिताने के बाद मजेदार अंदाज में जश्न मनाया।

'ये मेरा मैदान है'

छक्का जड़कर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल की आंखों में खुशी के साथ-साथ बदले की भाव थी। उन्होंने बैट से मैदान पर घेरा बनाया और फिर कहा कि 'ये मेरा ग्राउंड है, इस मैदान को मेरे से बेहतर और कोई नहीं जानता है।' उनका जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

घर में फिर ढेर हुई RCB

कोई भी टीम अपने घर पर शेर मानी जाती है, लेकिन RCB के साथ ठीक उल्टा हो रहा है। रजत पाटीदार की टीम ने आईपीएल 2025 में अभी तक 5 मैच खेले हैं। घर से बाहर उन्होंने 3 मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: IPL सनसनी प्रियांश ने पहले बल्ले से जीता दिल, फिर ऐसा क्या कर दिया, प्रीति जिंटा के चेहरे पर आई मुस्कान और शर्म से हो गईं लाल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 15:55 IST