अपडेटेड 10 April 2025 at 22:42 IST

IPL सनसनी प्रियांश ने पहले बल्ले से जीता दिल, फिर ऐसा क्या कर दिया, प्रीति जिंटा के चेहरे पर आई मुस्कान और शर्म से हो गईं लाल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने चौथे मैच ही धुआंधार शतक लगाने वाले पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य इस वक्त क्रिकेट जगत की सनसनी बने हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
Priyansh Arya interview with PBKS Co-owner Preity Zinta went viral
Priyansh Arya interview with PBKS Co-owner Preity Zinta went viral | Image: Instagram

Priyansh Arya and Preity Zinta: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने चौथे मैच ही धुआंधार शतक लगाने वाले पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य इस वक्त क्रिकेट जगत की सनसनी बने हुए हैं। हर कोई प्रियांश के बारे में जानने को बेकरार है। इस बीच उनका पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में प्रीति जिंटा प्रियांश आर्य से कुछ सवाल करती दिख रही हैं। 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने जब पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेला था तो वे अर्द्धशतक से तो चूक गए थे लेकिन उनकी 47 रनों की पारी ने सभी का दिल जीत लिया था।

प्रियांश आर्य ने चेन्नई के खिलाफ जड़ा शतक

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब की पारी की ओपनिंग करते हुए प्रियांश आर्य ने जब पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था तो उन्होंने ये बात भी साफ कर दी थी कि वे इस मैच में तहलका मचाने वाले हैं। पहले प्रियांश ने 19 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की फिर 39 गेंदों में उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जड़ दिया। प्रियांश आर्य द्वारा लगाया ये शतक आईपीएल के इतिहास में किसी भी अनकैप्ड बल्लेबाज का सबसे तेज शतक था।

Uploaded image

शांत और सरल स्वभाव के हैं प्रियांश

बल्ले से तो प्रियांश ने सभी को अपना दीवाना बना ही दिया था पर फिर उनके बोलने के अंदाज ने सभी को उनका और जबर फैन बना दिया। वे स्वभाव से एकदम शांत दिखे। इस दौरान जब प्रीति जिंटा ने उनके इस अंदाज के बारे में सवाल किया तो उनके जवाब ने प्रीति जिंटा को शर्माने पर मजबूर कर दिया।

Advertisement
Uploaded image

प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य से पूछे सवाल

पंजाब किंग्स की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें प्रीति प्रियांश से उनके अनुभव के बारे में सवाल कर रही हैं। प्रीति जिंटा ने प्रियांश से पूछा कि जब वे एक दिन पहले उनसे मिली थी तो वो एकदम शांत थे और फिर अगले दिन इतनी जबरदस्त बैटिंग कैसे की?

शर्म से लाल हुईं प्रीति जिंटा

इस सवाल पर प्रियांश ने कहा कि, “जब मैं आपसे मिला था तो आपकी बातें सुनने में बहुत मजा आ रहा था। इसलिए मैं कुछ बोल नहीं पाया।” बस प्रियांश का इतना बोलना था और प्रीति जिंटा का चेहरा शर्म से लाल हो गया। प्रियांश का ये अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आया। पंजाब किंग्स प्रियांश आर्य से यही उम्मीद कहर रही होंगी कि वे आगे भी अपने बल्ले से ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखें और आने वाले वाले मुकाबलों में भी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- DC vs RCB: 6,4,4,4,6... तुम नमक नहीं चंदन हो सॉल्ट, स्टार्क को किया बर्बाद! एक ओवर में बटोरे 30 रन

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 22:42 IST