अपडेटेड 22 March 2025 at 17:49 IST

KKR vs RCB: कोलकाता में मौसम नहीं बनेगा विलेन, फैंस के लिए खुशी की खबर, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

KKR बनाम RCB मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी, लेकिन फिलहाल कोलकाता में मौसम साफ है।

Follow :  
×

Share


KKR vs RCB Match Kolkata weather updates Kolkata knight riders and royal challengers Bengaluru predicted playing xi | Image: BCCI

KKR vs RCB: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, अब से महज कुछ घंटे बाद आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। इस ब्लॉकबस्टर मैच से पहले आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें लोकप्रिय सिंगर श्रेया घोषाल अपने सुरों के जादू से दर्शकों का दिल जीतेंगी। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी भी ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरने वाली हैं।

कोलकाता से फैंस के लिए खुशी की खबर सामने आई है। KKR बनाम RCB मैच पर बारिश का खतरा को बरकरार है, लेकिन जो ताजा तस्वीरें सामने आई है उसके बारे में जानकर क्रिकेट प्रेमी को राहत मिलेगी। फिलहाल कोलकाता में धूप खिली हुई है और ऐसा लग रहा है कि मैच के दौरान मौसम विलेन नहीं बनेगी।

कैसा है कोलकाता का मौसम?

आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच के लिए स्टेज पूरी तरह से सेट है। फैंस भी कोलकाता बनाम बेंगलुरू के बीच मुकाबला देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि 2008 के बाद ये दूसरी बार है जब आईपीएल के ओपनिंग मैच में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हो रहा है। मुकाबले से एक दिन पहले यानि शुक्रवार को कोलकाता में बारिश हुई थी। इसकी वजह से प्रैक्टिस सेशन भी धुल गया था। KKR बनाम RCB मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी, लेकिन फिलहाल कोलकाता में मौसम साफ है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI

सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा

इम्पैक्ट खिलाड़ी: वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम

RCB के खिलाफ KKR का पलड़ा भारी

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 4 मैचों में KKR ने RCB को धूल चटाई है। ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक 34 मुकाबले हुए हैं। 20 में केकेआर से बाजी मारी है, जबकि 14 मुकाबले आरसीबी के नाम रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: KKR vs RCB Live IPL 2025: कोलकाता बनाम बेंगलुरू मैच से आईपीएल का आगाज, कितने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 17:05 IST